ट्रेन के पहियों से फूटी चिंगारियां
ट्रेन के पहियों से फूटी चिंगारियां Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

ट्रेन के पहियों से फूटी चिंगारियां, यात्रियों में फैली दहशत

Author : Priyanka Yadav, Deepika Pal

हाइलाइट्स :

  • बड़ा हादसा टला! ट्रेन के पहियों मे से निकली चिंगारियां

  • महू शहर से इंदौर की ओर जाने वाली ट्रेन

  • यात्रियों में हड़कंप मच गया

  • ट्रेन को समय पर रोक दिया गया

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोहरे और धुंध से ट्रेन हादसों की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं और रेलवे की अनदेखी भी बड़ा हादसे की वजह बनती रही है, लेकिन रेलवे की सूझबूझ से इन हादसों को रोका भी जा जाता रहा है, जिससे मीलों की यात्रा कर रहे यात्री काल के शिकार ना हो सकें। इसके चलते महू शहर से इंदौर की ओर जाने वाली ट्रेन के पहिए से चिंगारी निकलने का तत्काल का मामला सामने आया है चलती ट्रेन के पहिए से निकल रही चिंगारी निकलती देख ट्रेन को रोका गया और बहुत बड़ी दुर्घटना होते-होते बची।

आपको बताते चलें कि, ट्रेन महू शहर से इंदौर की ओर जा रही थी इसी दौरान पहियों से अचानक चिंगारियां निकलने लगीं, ट्रेन के पहियों से अचानक चिंगारियां निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया और ट्रेन को समय रहते रोक दिया गया, नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि ट्रेन के पहियों से चिंगारी निकलने की वजह पटरी की घिसावट हो सकती है।

बड़ा हादसा होते-होते टला

ट्रेन को अगर सही समय पर नहीं रोका जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल जारी है जांच के बाद ही इस मामले में पूरी जानकारी मिल पायेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT