स्पेशल यातायात सेवा
स्पेशल यातायात सेवा Priyanka yadav -RE
मध्य प्रदेश

सोशल डिस्टेंसिंग के पुख्ता इंतजामों के साथ विशेष ट्रेन से आए श्रमिक

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना के प्रकोप ने अपने पैर पसार लिए हैं वहीं इसका संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है बढ़ते संक्रमण से हर वर्ग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना संकट के बीच श्रमिकों की मदद के लिए मध्यप्रदेश सरकार की पहल पर नासिक में फंसे प्रदेश के श्रमिकों को लेकर विशेष ट्रेन मिसरोद पहुंची।

स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन :

मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के थाना मिसरोद रेलवे स्टेशन पर 350 श्रमिकों को लेकर नासिक से ट्रेन मिसरोद रेलवे स्टेशन पर आई है और सभी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग से उतारा गया है सभी श्रमिकों को स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग से बिठाया गया।

बसों द्वारा की गई व्यवस्था :

आपको बता दें कि स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। उनको मेडिकल परीक्षण करा कर उनके गंतव्य स्थल हेतु बसों द्वारा व्यवस्था की गई। यहाँ से अलग-अलग बसों के माध्यम से सभी को उनके घर के लिए रवाना किया जाएगा।

CM ने ट्वीट कर कहा-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विभिन्न प्रदेशों से मध्यप्रदेश के लगभग 40 हजार मजदूरों को बसों के द्वारा सुगमतापूर्वक प्रदेश लाया जा चुका है। कुछ मजदूर मार्ग में है तथा अब शेष बचे एक लाख से अधिक मजदूरों को ट्रेन के माध्यम से मध्यप्रदेश वापस लाया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT