कोरोना पर रोकथाम के लिए विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा शुरू
कोरोना पर रोकथाम के लिए विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा शुरू Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

राजधानी में कोरोना पर रोकथाम के लिए विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा शुरू

Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण के बढ़ते मामले सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही प्रदेश की सरकार कोविड नियंत्रण के लिए स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने जा रही है। जिसके तहत कोरोना की रोकथाम और मरीजों के मन से भय को कैसे दूर किया जाए इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें इंटर्न, मेडिकल स्टूडेंट, प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स, आयुष डॉक्टर और नर्सिंग स्टूडेंट को शामिल किया जाएगा।

निजी अस्पतालों को किया जाएगा कोविड सेंटर में तब्दील

इस संबंध में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा कि, शहर के 24 प्राइवेट अस्पतालों में कोविड का निशुल्क इलाज किया जा रहा है, जहां जरूरत को देखते हुए अन्य निजी अस्पतालों को भी कोविड सेंटर बनाएंगे। वहीं इन निजी अस्पतालों में आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुरूप उपचार उपलब्ध कराने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा ऑक्सीजन की सप्लाई की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

आयुष्मान योजना के तहत 24 अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज

इस संबंध में बताया गया कि, सरकार की आयुष्मान योजना के तहत रजिस्टर्ड जिले के 24 अस्पतालों में 20 प्रतिशत बेड कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित करा दिए हैं। यहां मरीजों को नि:शुल्क इलाज मिलेगा। जिसके उपचार की राशि सरकार देगी। इसके साथ ही मंत्री सारंग ने बताया कि, मंत्री सारंग ने कहा कि जूनियर डॉक्टर्स के संक्रमित होने पर कोविड उपचार के लिए रि-इन्वेस्टमेंट मोड पर जीवन-रक्षक दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT