राजधानी में हुए हादसे में आरक्षक की मौत
राजधानी में हुए हादसे में आरक्षक की मौत Social Media
मध्य प्रदेश

MP में बढ़ रही हादसों की रफ्तार, राजधानी में हुए हादसे में आरक्षक की मौत

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं रहा है। रोजाना किसी न किसी वजह से दर्दनाक हादसे हो रहे हैं, अब एक और हादसे की खबर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में एक आरक्षक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है।

सड़क हादसे में आरक्षक की गई जान :

एक बार फिर राजधानी में तेज रफ्तार का कहर बरपा है। बता दें कि, भोपाल के सूखी सेवनिया थाना इलाके में बाइक सवार आरक्षक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में आरक्षक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा उस दौरान हुआ जब आरक्षक सूखी सेवनिया थाना से समन तामील कराने ग्राम चौपड़ा कला जा रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हुआ है।

थाना प्रभारी विजय बताया-

आरक्षक ऋषिकेश गुर्जर (30) थाना सूखी सेवनिया में पदस्थ थे। बुधवार देर रात वह समन तामील कराने थाने से चौपड़ा कला गांव जाने के लिए निकले। वह सूखी सेवनिया बायपास और ग्राम चौपड़ा कला के बीच पहुंचे ही थे कि सामने से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वह हादसे में काफी दूर तक गाड़ी के साथ घिसटते गए। हादसे में आरक्षक के सिर में गंभीर चोंटे आई, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

आपको बताते चलें कि हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं, आज ही मध्यप्रदेश के सतना में श्रद्धालु से भरी पिकअप पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक वाहन में दर्शनार्थी सवार थे, जो सीधी जिले के रामपुर नैकिन से मैहर में शारदा देवी के दर्शन करने आए थे। मैहर से लौटते वक्त सगौनी के पास खाली सड़क पर ही वाहन पलट गया। वाहन पलटते ही चीख पुकार मच गई। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- सतना में श्रद्धालु से भरी पिकअप पलटने से दो की मौत, कई घायल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT