कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने आईसीयू यूनिट का शुभारंभ किया
कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने आईसीयू यूनिट का शुभारंभ किया सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

प्रदेश का प्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां स्थापित हुई आईसीयू यूनिट

Author : राज एक्सप्रेस

दमोह, मध्यप्रदेश। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बुधवार को हिण्डोरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुषमा देवी की स्मृति में पांच बिस्तरीय आकस्मिक चिकित्सा कक्ष आईसीयू यूनिट का शुभारंभ किया। इस मौके पर कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कहा हिण्डोरिया के लिए आज एक शुभ दिन है, यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आईसीयू शुरू हो गया है। उन्होंने कहा यह प्रदेश का पहला सीएससी है, जहां आईसीयू सुविधा हो रही है।

कलेक्टर ने राजा परिवार को इस तरह की सुविधा देने के धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा आपका बड़ा दिल है, इस तरह की सुविधा देने सोचा। आप जैसे और लोग आगे आयेंगे तो स्वास्थ्य सुविधाएं और सुदृढ़ करने में सहायक होंगे। गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आईसीयू के लिए राजा परिवार वैभव सिंह और उनके परिजनों द्वारा 20 लाख रूपये से पलंग और मॉनीटर आदि उपकरण मुहैया करायें हैं।

इस अवसर पर आईसीयू निर्माण में सहयोगी वैभव सिंह ने बताया कि मेरी माता का कोरोना में यहां इलाज हुआ था, फिर जबलपुर ले जाना पड़ा। इसी कमी को दूर करने मैंने और भाई-बहनों ने निर्णय लिया कि यहां आईसीयू डेवलप किया जायें, जो अब हो गया। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. संगीता त्रिवेदी, सीबीएमओ डॉ. रीता चर्टजी आदि उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT