मप्र : लॉकडाउन के दौरान देवास में पुलिस पर पथराव
मप्र : लॉकडाउन के दौरान देवास में पुलिस पर पथराव Social Media
मध्य प्रदेश

मप्र : लॉकडाउन के दौरान देवास में पुलिस पर पथराव

Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के देवास में लॉकडाउन के दौरान बुधवार को एक शर्मनाक घटना हुई। यहां क्रिकेट खेल रहे कुछ लोगों को घर में रहने की समझाइश देने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया। बाद में थाने से आए पुलिस बल ने स्थिति संभाली और 6 लोगों को हिरासत में लिया। पथराव करने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं। मामला उज्जैन रोड स्थित एकता नगर में एक मल्टी का है।

मध्य प्रदेश पुलिस के अनुसार, लगातार समझाइश के बाद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। मंगलवार को भी गजरा गेयर चौराहा, बिजली ऑफिस क्षेत्र समेत अन्य जगहों पर लोग कानून का उल्लंघन करते नजर आए थे, जिन्हें पुलिस ने घरों में रहने को कहा था। वहीं, देवास में माॅस्काे से 3, रशिया से एक और विदेश से आए एक अन्य को 14 दिन हाेम आइसाेलेशन में भेजा गया है। पुलिस के समझाने पर भी नहीं मान रहे हैं लोग।

बात दें, 21 दिनाें तक लाॅकडाउन की घाेषणा के बाद मंगलवार रात शहर में नाेटबंदी जैसी घबराहट फैल गई। घर में ही रहने की समझाइश काे दरकिनार कर लाेग सड़काें पर निकले। किराना दुकानाें, आटा चक्कियाें और एटीएम पर लाइन लग गई। मुख्य बाजार में भगदड़-सा माहाैल हाे गया। किराना दुकानाें पर एक तरफ लाेगाें का हुजूम था ताे दूसरी तरफ पुलिस दुकानें बंद कराने पहुंच गई। अफसर समझाते रहे कि राेजाना ये सभी चीजें उपलब्ध रहेंगी, घबराएं नहीं लेकिन काेई मानने काे तैयार नहीं था। पेट्राेल पंपाें पर भी भीड़ बढ़ गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT