निगम कमिश्नर ने ली बैठक
निगम कमिश्नर ने ली बैठक Ravi Verma
मध्य प्रदेश

एयर क्वालिटी इंडेक्स को प्रभावित करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : आयुक्त

Mumtaz Khan

इंदौर, मध्यप्रदेश। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रतिदिन कार्य किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप इंदौर शहर स्वच्छ सर्वेक्षण में पुन: देश का स्वच्छ शहर बना है। इसके साथ ही नगर निगम इंदौर द्वारा शहर के पर्यावरण एवं वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के संबंध में शनिवार को आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा सिटी बस ऑफिस में बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई एवं अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त द्वारा समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई से अपने अपने क्षेत्र में कोयला एवं लकड़ी का खाद्य निर्माण करने एवं अन्य कार्यों में उपयोग कर वायु को प्रदूषित करने वाले होटल, रेस्टोरेंट ठेला, गुमटी, फैक्ट्री, कारखाना एवं अन्य के जोनवार किए गए सर्वे के संबंध में जानकारी ली गई। आयुक्त सुश्री पाल ने उपस्थित अधिकारियों से पूछा कि आपके क्षेत्र में ऐसे कौन से स्थान हैं जहां पर कोयले का उपयोग कर खाद्य सामग्री अन्य पदार्थ के निर्माण में किया जा रहा है।

कोयला-लकड़ी जलायी तो खैर नहीं :

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बैठक के दौरान समस्त सीएसआई को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के मापदंडों के अनुसार शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार आवश्यक है इसके लिए आवश्यक है कि शहर में किसी भी प्रकार का कोयला, लकड़ी, के साथ ही कूड़ा-कचरा ना जले। ऐसे स्थान जहां पर कोयला जलाया जा रहा है, टायर को मोल्ड करने का कार्य किया जा रहा है, लोहारी का कार्य किया जा रहा है, रेस्टोरेंट्स एवं तंदूर में कोयले का उपयोग किया जा रहा है, जोन क्षेत्र में कितनी कोयले की भट्टी है, भट्टी का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे रेस्टोरेंट दुकान संस्थानों पर जाकर यह बताएं कि कोयला लकड़ी के जलने से शहर की एयर क्वालिटी इंटेक्स प्रभावित होती है एवं शहर की वायु को प्रदूषित करता है। इसके साथ ही समस्त स्वास्थ्य अधिकारी एवं सीएसआई अपने-अपने झोन क्षेत्रों में सर्वे में किए चिन्हित रेस्टोरेंट, दुकान, होटल एवं अन्य संस्थानों के प्रबंधकों को बताएगी कोयला के जलने पर शहर की वायु प्रदूषित होती है, इसलिए आप सभी कोयले और लकड़ी के स्थान पर एलपीजी या सीएनजी का उपयोग करें। ऐसी होटल रेस्टोरेंट दुकानों एवं संस्थानों के प्रबंधक को लगातार इस संबंध में समझाइश देने के पश्चात भी कोयले का उपयोग करने पर संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई करने के भी आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा समस्त स्वास्थ्य अधिकारी सीएसआई को निर्देशित किया कि आपके क्षेत्र में भी किसी प्रकार का कूड़ा कचरा ना जले इस हेतु आप लगातार अपने क्षेत्र में मॉनिटरिंग करें एवं किसी कर्मचारी या नागरिकों द्वारा कूड़ा कचरा जलाने की जानकारी मिलने पर उस पर सख्त कार्रवाई करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT