ग्वालियर की बेटी इटली में फंसी, दूतावास के बयानों ने किया हैरान
ग्वालियर की बेटी इटली में फंसी, दूतावास के बयानों ने किया हैरान Social Media
मध्य प्रदेश

ग्वालियर की बेटी इटली में फंसी, दूतावास के बयानों ने किया हैरान

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी। इसी बीच मध्यप्रदेश से कोरोना पॉजिटिव के लगातार केस सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं ग्वालियर की रहने वाली एमबीए छात्रा इटली में फंसी हुई है।

प्रदेश की बेटी फंसी इटली में : आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली एमबीए छात्रा इटली के टेरमाे शहर में फंसी हुई है। वहीं छात्रा की मां ने मदद मांगी है।

जानिए पूरी बात: बताते चलें कि ग्वालियर की छात्रा वैभवी व्यास इटली के टेरमाे शहर से एमबीए कर रही है पूरे विश्व में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कर्फ्यू और लॉकडाउन की स्थिति बनी है, जिस कारण छात्रा वहा फंसी हुई है।

छात्रा की मां ने ट्वीट कर कहा कि -भारतीय दूतावास से मदद मांगी थी, लेकिन वहां से कहा गया कि कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन है, इसलिए वैभवी को खुद व्यवस्था कर रोम तक आना होगा। उसे कोरोना की जांच से गुजरना होगा, इसके बाद ही उसे भारत आने की मंजूरी मिल सकेगी।

MP में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 86 :

आपको बताते चलें कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर अब देश के 16 कोरोना हॉटस्पॉट में शामिल हो गया है। इंदौर से जारी रिपोर्ट में 20 पॉजिटिव मिले। शहर में संक्रमितों की संख्या 69 पहुंच गई। मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा अब 86 हाे गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT