मध्यप्रदेश में अब नहीं रहेगा रविवार को कोरोना कर्फ्यू
मध्यप्रदेश में अब नहीं रहेगा रविवार को कोरोना कर्फ्यू Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में अब नहीं रहेगा रविवार को कोरोना कर्फ्यू

Author : Kavita Singh Rathore

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज पूरे देश से भले ही कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन देश के कुछ राज्य अब भी ऐसे हैं, जिनमें कोरोना का आतंक बड़े स्तर पर जारी है। ऐसे राज्यों ने अपने राज्यों में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू जारी रखा है। हालांकि, पहले की तुलना में मामलों में काफी कमी दर्ज की गई है। इसलिए अब कुछ राज्य की सरकारों ने अपने राज्य को हो रहे नुकसान को देखते हुए अनलॉक कर दिया है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने राज्य में रविवार को लागू कोरोना कर्फ्यू को भी खत्म करने का फैसला कर लिया है।

रविवार को कोरोना कर्फ्यू खत्म करने का फैसला :

दरअसल, प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत से ही लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। हालांकि, इस दौरान प्रदेश को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है, लेकिन पिछले दिनों मामलों में कमी आने के बाद शिवराज सरकार ने प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू हटा दिया था, हालांकि, कोरोना कर्फ्यू को रविवार को जारी रखा गया था, लेकिन अब सरकार ने प्रदेश में मामलों को देखते हुए रविवार को भी कोरोना कर्फ्यू हटाने का ऐलान कर दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं ट्वीट कर लिखा,

मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है, प्रदेश में अब 35 जिले में एक भी #COVID19 पॉज़िटिव केस नहीं आया है, पहली बार एक्टिव केस की संख्या घटकर एक हज़ार के नीचे आई है। हमारी पॉज़िटिविटी दर घटकर 0.06% रह गई है। ऐसी स्थिति में फिलहाल रविवार को भी #coronacurfew लगाना औचित्यहीन लग रहा है। हम तत्काल प्रभाव से रविवार के #CoronaCurfew को समाप्त कर रहे हैं। जिन्हें अपनी दुकानें खोलना हों, आर्थिक गतिविधियाँ जारी रखना हों, वे नियमानुसार #COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी गतिविधियाँ चालू रख सकते हैं। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्ववत जारी रहेगा। #MPFightsCorona
शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT