Mayawati Targeted Mohan Government
Mayawati Targeted Mohan Government Social Media
मध्य प्रदेश

मांस-मछली की खुले में बिक्री पर रोक लगाने के फैसले पर पुनर्विचार जरूरी- मायावती

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान

  • मायावती ने बयान देते हुए मोहन यादव सरकार पर बोला हमला

  • मध्यप्रदेश सरकार के फैसले पर मायावती ने पुनर्विचार की मांग की

Mayawati Targeted Mohan Government: "मध्य प्रदेश की नई बनी भाजपा सरकार द्वारा बेरोजगारों व अन्य गरीब मेहनतकशों को रोटी-रोजी उपलब्ध कराने का जरूरी फैसला करने के बजाय, रोजगार के अभाव में मछली, अण्डा, मीट आदि का खुले में स्वरोजगार करने वालों पर दमन शुरू कर देना कितना उचित? इस विवादित फैसले पर पुनर्विचार जरूरी" ये बात आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने बयान देते हुए कही है।

CM मोहन यादव के इस फैसले पर मायावती ने साधा निशाना

बता दें, प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव ने शपथ ग्रहण करने के बाद कई आदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने बिना अनुमति के खुले में मांस मछली बेचने पर प्रतिबंध लगाया था। इस आदेश को लेकर राजनीति भी गर्म है, अब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोहन यादव सरकार पर हमला बोला है।

मायावती ने मध्यप्रदेश सरकार के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की

मध्यप्रदेश सरकार के फैसले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने एतराज जताया और उन्होंने मांस मछली की खुले में बिक्री पर रोक लगाने के फैसले पर पुनर्विचार की मांग है। मायावती ने कहा- मध्य प्रदेश सरकार ही नहीं बल्कि सभी सरकारों से महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि को दूर करने पर ही पूरी तन्मयता से काम करने की जरूरत। फिर भी इन वस्तुओं के खुले में व्यापार करने पर इतनी ज्यादा आपत्ति है तो उन्हें उजाड़ने से पहले दुकान एलाट करने की व्यवस्था सरकार क्यों नहीं करती?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT