Team Raj Express
Team Raj Express Social Media
मध्य प्रदेश

फाइनल में पहुंची टीम MP 03 और राज एक्सप्रेस

Kavita Singh Rathore

हाइलाइटस :

  • डॉक्टर रजा 11, डीआरपी लाईन नेहरू नगर, अस्तित्व एनर्जी और रियान वाटर सेमीफाइनल में

  • 28वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2013

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी 03 ने एनएसटी को 6 विकेट से हराकर 28वें आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका सामना राज एक्सप्रेस से होगा। राज एक्सप्रेस ने दूसरे सेमीफाइनल में डिजिआना को 19 रन से हराया।

ओल्ड कैंपियन मैदान में हो रहा मुकाबला :

ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले गए दिन के पहले मुकाबले में एनएसटी ने आठ विकेट पर 117 रन बनाए। उसकी ओर से जावेद हमीद ने 28, अजय मौर्या ने 29 और नीरज ने 25 रन बनाए। एमपी 03 की ओर से शिवा ने तीन विकेट लिए। जवाब में एमपी 03 ने 13.5 ओवर में चार विकेट पर जरूरी रन बना लिए। उसकी ओर से अक्षय ने 44 रनों की पारी खेली। नीरज ने तीन विकेट लिए। शिवा रघुवंशी मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें टूर्नामेंट के संरक्षक मृगेंद्र सिंह ने पुरस्कृत किया।

राज एक्सप्रेस ने दिखाया अपना शानदार प्रदर्शन :

दूसरे सेमीफाइनल में राज एक्सप्रेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 161 रन बनाए। उसकी ओर से धर्मेंद्र ने 57 और फिरदौस ने 31 रनों की पारी खेली। गजेंद्र ठाकुर ने तीन विकेट लिए। जवाब में डीजीआना टीम 15.3 ओवर में 142 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से शुभम नागले ने 40 रनों की पारी खेली। फिरदौस ने पांच विकेट लिए। वह मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

इधर कारपोरेट ग्रुप में डॉक्टर रजा 11, डीआरपी लाईन नेहरू नगर, अस्तित्व एनर्जी और रियान वाटर ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। फेथ ग्राउंड पर खेले गए मैचों में डॉ रजा 11 ने डीजीपी इलेवन को 1 रन से हराया। डीआरपी लाईन नेहरू नगर ने जन चर्चा को छह विकेट से, अस्तित्व एनर्जी ने अलहम्द वारियर्स को 40 रन से और रियान वाटर ने जीआईए को 8 विकेट से हराया।

आज के मुकाबले -

  • डीआरपी लाईन नेहरू नगर बनाम रियान वाटर

  • सुबह 9 बजे से

  • अस्तित्व एनर्जी बनाम डॉक्टर रजा 11

  • दोपहर 12 बजे से

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT