भोपाल में सिरफिरे पुलिसकर्मी का दिखा आतंक
भोपाल में सिरफिरे पुलिसकर्मी का दिखा आतंक Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल में सिरफिरे पुलिसकर्मी का दिखा आतंक, रास्ता जाम कर किया हंगामा

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। जहां मध्यप्रदेश के कई जिलों में आपराधिक मामलों का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं, इस बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के विधानसभा क्षेत्र में सिरफिरे पुलिस कर्मी का आतंक देखने को मिला है। दरअसल, नशे की हालत में पुलिसकर्मी ने हाइवे पर जाम कर दिया है।

जानिए पूरी खबर :

मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है। भोपाल के विधानसभा क्षेत्र में सिरफिरे पुलिसकर्मी ने बीच सड़क पर आतंक मचाया। इन्होंने बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर गदर किया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी के हंगामे से खजूरी क्षेत्र में 1 किलोमीटर तक जाम लग गया। वहीं, चार्टर्ड बस रोककर ड्राइवर से गाली गलौज भी की। पुलिसकर्मी की इस हरकत से 1 घंटे तक जनता काफी ज्यादा परेशान हुई।

खजूरी सड़क थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में किया हंगामा :

मिली जानकारी के मुताबिक खजूरी सड़क थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में हंगामा किया और रोंग साइड जाने के लिए पुलिसकर्मी ने कार को बीच सड़क पर लगाकर बस को पीछे करने पर पुलिसकर्मी लगातार अड़ा रहा। ऐसे में रहवासियों और बस ड्राइवर के समझाने पर भी नशे में धुत सिरफिरा पुलिसकर्मी नहीं माना। तभी स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने नशे में धुत पुलिसकर्मी की बीच सड़क से गाड़ी हटाई। उसके बाद पुलिस के सहकर्मियों ने ट्रैफिक क्लियर करवाया।

आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी कई जिलों से ऐसे मामले आ चुके हैं, जिससे पुलिस की खाकी शर्मसार हुई है। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में ही एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद दो पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीपला नारायणवार के 22 वर्षीय नानू सरयाम की पिटाई का वीडियो दो दिन पूर्व वायरल हुआ था, जिसमें प्रधान आरक्षक कृष्णा डोंगरे और आरक्षक आशीष धुंडे युवक की पिटाई कर करते नजर आ रहे थे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- पुलिस बर्बरता के वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT