उज्जैन में हुआ हादसा
उज्जैन में हुआ हादसा Social Media
मध्य प्रदेश

उज्जैन में हुआ हादसा : रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी कार

Author : Priyanka Yadav

उज्जैन, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में कोरोना का संकट अभी तक टला नहीं है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में एक और हादसे की खबर मध्यप्रदेश के उज्जैन से सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन-बड़नगर रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ।

क्या है पूरा मामला :

घटना मध्यप्रदेश के उज्जैन की है। मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन-बड़नगर रोड पर रेलिंग को तोड़ते हुए एक कार नदी में गिर गई, बता दें कि हादसा रविवार सुबह हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की भी मदद से कार को बाहर निकाला।

3 लोगों के डूबने की आशंका :

मिली जानकारी के मुताबिक पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी कार को निकाल लिया गया है, लेकिन इसमें सवार लोगों का पता नहीं चला सका है। वही पानी में जूते मिले हैं, आशंका है कि तीन लोग कार में सवार थे, जो पानी मे डूब गए हैं, बचाव दल इनकी खोज में जुटा है।

इस घटना पर सीएसपी ने बताया कि नदी पर बने पुल की रेलिंग टूटी है, कार रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिरी हैं। रेस्क्यू किया जा रहा है। इस हादसे के बाद मध्यप्रदेश के उज्जैन से आने वाले ट्रैफिक को उन्हेल की ओर डायवर्ट किया गया है। बड़नगर की ओर से उज्जैन की ओर आने ट्रैफिक को इंगोरिया से उन्हेल की तरफ डायवर्ट किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT