चैन लूटने महिला को मारा कटर
चैन लूटने महिला को मारा कटर Social Media
मध्य प्रदेश

चैन लूटने महिला को मारा कटर, स्कूली बच्चे ने बचायी जान

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में लूटपाट के मामले आये दिन बढ़ते जा रहे हैं, हाल ही में ऐसा ही एक और मामला में इंदौर से सामने आया है। इंदौर में स्कूल से लेकर लौट रही एक महिला की चैन लूटने के लिए बदमाश ने कटर से किया हमला।

जानिए पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार घटना इंदौर के प्रिकांको कॉलोनी में हुई। महिला अपनी बेटी को स्कूल से लेकर लौट रही, तभी रास्ते में बदमाश ने महिला की चेन लूटने की कोशिश की इस का विरोध करने पर बदमाश ने कटर से हमला किया। बदमाश व महिला में पांच मिनट तक झूमाझटकी चलती रही, पर लोग तत्काल मदद को नहीं आए।

महिला का कहना

मैं अपनी बेटी को स्कूल से लेकर आ रही थी, तभी बदमाश ने मेरे गले से चेन खींचनी चाही। मैंने विरोध किया और जोर-जोर से चिल्लाई। फिर बदमाश ने कटर से मेरे हाथ और गले पर हमला कर दिया, मेरी बेटी भी रोने लगी, तभी एक बच्चा चिल्लाता हुए आया और बदमाश भागा।

मैं एक सब्जी बेचने वाली कंपनी में काम करता था। मुझ पर कर्ज हो गया, इसलिए लिए मैंने कर्ज को खत्म करने के लिए लूट की योजना बनाई थी।
आरोपी अमित का कहना

तत्काल मदद को कोई नहीं आए

जब महिला पर बदमाश हमला कर रह था तो कोई तत्काल मदद के लिए नहीं आया। लेकिन महिला को मुश्किल में देख सबसे पहले एक स्कूली बच्चे ने साहस दिखाया।

स्कूली बच्चे ने बताया-

मैं घर की तरफ जा रहा था तभी देखा कि एक आंटी पर बदमाश कटर से हमला कर रहा है। वह चिल्ला रही हैं और खून बह रहा है। कुछ लोग ये सब देख रहे थे, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। इस पर मुझे गुस्सा आया। मैंने चिल्लाते हुए पत्थर उठाया और बदमाश की तरफ फेंका। पत्थर उसके कंधे पर लगा और वह भागने लगा।

महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया

बदमाश ने महिला के हाथ और गले पर कटर से हमला कर दिया थी जिसे की वजह से महिला का काफी खून बह गया। महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया।

लूट और चोरी की वारदातों का सिलसिला लगातार जारी

आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-

एक माह के भीतर लूट, चोरी और हत्या के कई मामलों से गूंजा क्षेत्र

बैंक से आती महिला से बदमाशों ने की लूट

लूट के इरादे से घुसे दो बदमाशों को दबोचा

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT