रतलाम: उमड़ी भीड़ ने उड़ाई नियमों की धज्जियां
रतलाम: उमड़ी भीड़ ने उड़ाई नियमों की धज्जियां Social Media
मध्य प्रदेश

रतलाम में धार्मिक आयोजन में उमड़ी भीड़ ने उड़ाई नियमों की धज्जियां

Author : Priyanka Yadav

रतलाम, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप से आमजन को बचाने के लिये सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। इस बीच, कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए नियमों के साथ ही धार्मिक कार्यक्रम पर रोक लगी है, बावजूद इसके बहुत से लोग ऐसे में नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसी ही ताजा खबर मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से सामने आई है।

धार्मिक कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ :

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से राहत के बाद अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे की जा रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं। जहां 6 से ज्यादा लोगों को इकठ्‌ठा होने पर पाबंदी है, वहीं रतलाम जिले के बरबोदना गांव में धार्मिक आयोजन के दौरान कलश यात्रा में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उमड़ी भीड़ में सभी ने बिना मास्क, सोशल डिस्टेंस गाइडलाइन का खुले तौर पर उल्लंघन किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक

गांव में हनुमान मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी के लिए गांव में शोभायात्रा और 108 कलश की गंगाजल यात्रा निकाली गई थी। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों और बड़ी संख्या मे महिलाएं भी शामिल हुईं, कलश यात्रा में उमड़ी भीड़ ने जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं, इसके बाद गांव में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। वही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होनेेे के बाद आनन-फानन में प्रशासन ने गांव की सीमाओं को सील कर दिया है।

प्रशासन ने पटवारी और सचिव को किया निलंबित :

वहीं, प्रशासन ने पटवारी और सचिव को निलंबित कर दिया है। इस मामले में धार्मिक आयोजन करने वालेे ग्रामीणों और वीडियों में दिखाई दे रहे लोगों पर धारा 188 के तहत केस भी दर्ज किया जाएगा। आपको बताते चलें कि जहां सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहा है, ऐसे में लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT