मध्यप्रदेश राज्यपाल लालजी टंडन
मध्यप्रदेश राज्यपाल लालजी टंडन  Kratik Sahu-RE
मध्य प्रदेश

राज्यपाल ने वितरण के लिए बने भोजन का चख कर जायजा लिया

Author : Kratik Sahu

राजएक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन ने आज वितरण के लिए बन रहे भोजन और भोजन बनाने की व्यवस्था का न सिर्फ जायज़ा लिया, बल्कि वितरण के लिए बने पैकेट के भोजन को भी चखा, साथ ही भोजन निर्माण में लगे कर्मचारीयों और रसोइयों से स्वच्छता और शुद्धता का ध्यान रखने को भी कहा और शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन तैयार करने की प्रेरणा देते हुए आर्शीवचनों से उनका उत्साहवर्धन किया।

"कोरोना से संघर्ष के इस दौर में हम सबका यह दायित्व है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे। राजभवन द्वारा भोजन वितरण व्यवस्था सांकेतिक पहल है ता‍कि समाज के समर्थ व्यक्ति इससे प्रेरणा लेकर गरीब, वंचित और जरूरतमंद व्यक्ति के सहयोग और मदद का दायित्व स्वीकार करें।"
लाल जी टंडन (राज्यपाल मध्यप्रदेश)

राज्यपाल ने कर्मचारियों की संकटकाल की इस सेवा को राष्ट्र सेवा बताते हुए अकस्माक व्यवस्थाओं की तैयारी रखने को कहा ताकि आवश्यकता पड़ने पर राजभवन तत्काल प्रशासन को भोजन के पैकेट उपलब्ध करा सकें।

गौरतलब है कि, आज सुबह टंडन राजभवन की रसोई घर में पहुँचे और वहां रखे भोजन के पैकेट में रखी जाने वाली खाद्य सामग्री की जानकारी ली साथ ही उनकी शुद्धता और स्वच्छता को परखा। फिर उन्होंने रसोई घर में पैकेट पैकिंग व्यवस्थाओं की शुद्धता और सेनेटाइजेशन की समीक्षा की।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT