नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

गृह मंत्री ने बयान देते हुए कांग्रेस को घेरा, कहा- ममता दीदी की 'ममता' सिर्फ रोहिंग्या पर बरसती है

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में चुनाव के पहले बयानों से सियासत गरमा गई है। ऐसे में आज एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने फिर कई मुद्दों पर बयान जारी किये और कांग्रेस को जमकर घेरा है और कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए ये बड़ी बात कही है।

"द केरल स्टोरी" पर बवाल सिर्फ प. बंगाल में नहीं बल्कि इस पर सियासी घमासान MP में भी है, इस बीच आज मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा है कि, ममता जी ने तुष्टिकरण की राजनीति के चलते पश्चिम बंगाल में फिल्म The Kerala Story को बैन कर दिया है। दरअसल ममता दीदी की 'ममता' सिर्फ रोहिंग्या पर बरसती है।

इधर कांग्रेस की नारी सम्मान योजना शुरू होने से पहले ही बीजेपी के निशाने पर है। आज डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, कांग्रेस इस बार बहनों को ठगने की तैयारी में है। मध्यप्रदेश में अपनी 15 महीने की सरकार में किसानों, कन्याओं, व्यापारियों और नौजवानों से झूठे वादे करने के बाद कमलनाथ जी अब नारी सम्मान योजना ने नाम पर बहनों को ठगने जा रहे हैं।

खरगोन बस दुर्घटना में कई लोगों के काल कवलित होने की सूचना: डॉ. मिश्रा

खरगोन में हुए भीषण हादसे पर नरोत्तम मिश्रा ने जताया दुःख, डॉ. मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि बस दुर्घटना में 15 लोगों के काल कवलित होने की सूचना है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने एवं सभी घायलों का निशुल्क उपचार किए जाने के निर्देश दिए हैं। वही इस घटना के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।

मुरैना की घटना पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा-

मुरैना की घटना पर बयान देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मुरैना के लेपा गांव में हुई घटना के मुख्य आरोपियों को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, दोनों आरोपी चंबल नदी के रास्ते उत्तरप्रदेश की सीमा में प्रवेश करने की फिराक में थे। दोनों को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT