#CabinetDecisionsMP
#CabinetDecisionsMP Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम कैबिनेट की बैठक में चित्रकूट विकास प्राधिकरण बनाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, जानें और फैसले...

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज मंत्रालय में सीएम की अध्यक्षता हुई कैबिनेट की बैठक

  • कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली

  • कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी

MP Cabinet Meeting: आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की आखिरी बैठक में अनेक महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी है।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर-

सीएम कैबिनेट की बैठक में चित्रकूट के विकास के लिए चित्रकूट विकास प्राधिकरण बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वही केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए 24000 करोड रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी। साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रिमंडल की तीन सदस्यीय समिति बनाने का निर्णय लिया है। यह समिति अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए संचालित छात्रावासों को सुविधासंपन्न बनाने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत करेगी।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि, आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई। इसमें मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजनाएं "पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा" और "पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा" का आज से शुभारंभ करने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम योजना के तहत राज्य और केन्द्र सरकार के सहयोग से धार्मिक पर्यटक स्थलों पर रोपवे बनाने की योजना है। मध्यप्रदेश के कुछ स्थानों पर रोपवे का निर्माण किया जाएगा।

वही, बैठक से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि, राज्य शासन के प्रथम तीन माह वित्तीय दृष्टि से उपलब्धि पूर्ण रहे हैं। राज्य शासन द्वारा कोई भी योजना बंद नहीं की गई है। राजस्व और पूंजीगत व्यय की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सरकार के पास पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतर्राज्यीय हवाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में हवाई सेवा आरंभ की जा रही है। ग्वालियर और जबलपुर के लिए यह सेवा आज से आरंभ होगी, जिसका विस्तार सागर, रीवा, रतलाम और अन्य स्थानों पर किया जाएगा। साथ ही धार्मिक पर्यटन को सुविधाजनक बनाने और प्रोत्साहित करने के लिए भी हवाई सेवा आरंभ की जा रही है। अभी इंदौर को केंद्र बनाते हुए उज्जैन और ओंकारेश्वर के लिए हवाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दोनों हवाई सेवाओं का नाम यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नाम पर रखते हुए 'पीएमश्री' रखा गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT