तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर
तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर Social Media
मध्य प्रदेश

तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, सर्विस लेन पर जा गिरे स्कूटी सवार युवक

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में सड़क हादसों की तादाद में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जो बेहद चिंताजनक है। बता दें कि, रोजाना किसी न किसी से हादसे की खबरें सामने आ रही है। अब एक और हादसे की खबर मध्यप्रदेश की राजधानी से सामने आई है। तेज रफ्तार कारण होशंगाबाद रोड स्थित मिसरोद चौकी के पास हुआ भीषण हादसा।

तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटर सवार को मारी जोरदार टक्कर

राज्य में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर बरपा है। बता दें कि, होशंगाबाद रोड (Hoshangabad Road) स्थित मिसरोद चौकी के पास तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटर सवार को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में टक्कर में स्कूटी सवार युवक रेलिंग तोड़कर सर्विस लेन पर जा गिरे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो की हालत बेहद नाजुक है, दोनों को एम्बुलेंस अस्पताल पहुंची हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना देर रात की है। बता दें कि वाइट रंग की बीएमडब्ल्यू कार होने की संभावना है क्योंकि 11 मिल ओवर ब्रिज के पास बदमाश कार छोड़कर भागा है। बताते चलें कि शहर में रफ्तार का शौक लोगों के लिए जान लेवा साबित हो रहा है पर फिर भी वाहन चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, इसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।

आपको बताते चलें कि, जहां प्रदेश में महामारी कोरोना की आपदा सभी के लिए मुसीबत बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ सड़क दुर्घटनाओं की खबरें तेजी से बढ़ रही हैं, लगातार सड़क हादसों के कहर से सड़कें लाल हो रही हैं। हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने बच्ची सहित 3 लोगों को रौंदा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT