कोरोना वॉरियर्स, मानवता का दिया परिचय
कोरोना वॉरियर्स, मानवता का दिया परिचय Social Media
मध्य प्रदेश

बेजुबानों के सहारा बने कोरोना वॉरियर्स, मानवता का दिया परिचय

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। देश में जहाँ कोरोना के चलते लोगों को घर में लाकडाउन होने के बाद कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, वहीं विकट स्थिति में मूक पशुओं श्वान, गाय को भी भूख का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच सामाजिक व्यवस्था की एक मजबूत मिसाल का परिचय दिया जा रहा है भोपाल में एसपी दिनेश कौशल ड्यूटी ने वेश्विक महामारी कोरोना में जरूरत मंदो को भोजन व बेजुबान जीव-जंतुओ का ध्यान रखना।

कोरोना वायरस संक्रमण की प्राकृतिक आपदा के चलते न केवल भारत में अपितु विश्व के अधिकांश देशों को लॉकडाउन का सामना करना पड़ रहा है, इसका प्रभाव न केवल मनुष्यों पर अपितु असंख्य बेज़ुबान पशु पक्षियों पर भी पड़ रहा है, इसी क्रम में कई संस्थान व पुलिस भी इनकी सेवा और सुरक्षा का कार्य कर रहे हैं।

भोपाल के एडिशनल एसपी दिनेश कौशल ड्यूटी के दौरान राजधानी भोपाल लेक सिटी लेक पॉइंट पहुंचे, इस दौरान उन्होंने भूखी बत्तख और भूखे श्वान मिलने पर उनको ब्रेड व रोटी देकर भोजन कराया, गौशाला में जाकर गायों को चारा भी खिलाया। कौशल व उनकी पत्नी अनुराधा जी अपने घर के आँगन में कबूतर, चिड़ियो व गिलहरियों को दाना और पानी प्रतिदिन रखते हैं।

एडिशनल एसपी दिनेश कौशल ने बताया-

जीव जंतुओ की सेवा करना भी हमारा कर्तव्य है इनकी सेवा करने से भी पुण्य लाभ प्राप्त होता है,जीव जंतुओं की सेवा व देख-रेख का भी लोगों से लॉकडाउन के चलते आग्रह किया कि वह भूखे जीव-जंतुओ बदखो व श्वानो के लिए रोटी, कबूतरों,गिलहरियों के लिए दाने,गाय के लिए चारा, पानी आदि भीषण गर्मी के चलते आदि घर पर रहते हुए जो भी कर सकते है जिससे सच्ची सेवा करने के साथ साथ जीव जंतुओ का भी भला हो सके व हम सभी का कर्तव्य है कि इस प्राकृतिक आपदा से घिरे मनुष्यों के साथ-साथ बेजुबान पशु पक्षियों का भी ध्यान रखे, इसमें जो संस्थाएँ व सेवादार काम कर रहे हैं उन्हें साधुवाद अर्पित किया।

बता दें कि एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना जैसी बीमारी से जूझ रहा है, वहीं लॉक डाउन से भारत प्रभावित है, इसे देखते हुए कई संस्थान गरीब एवं असहाय लोगों को भोजन की व्यवस्था कर रहा है, लेकिन जो सड़कों के आसपास और जो जीव हैं, उन्हें भी भोजन करा रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT