ग्वालियर: सिंधिया सहित इतने लोग हुए संक्रमित
ग्वालियर: सिंधिया सहित इतने लोग हुए संक्रमित Social Media
मध्य प्रदेश

MP में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा- ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित इतने लोग हुए संक्रमित

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना के तेजी से नए मरीज मिले हैं, जिसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़त हो गई है। वही फिर राजनीतिक गलियारे में संक्रमण अपने पैर पसारता ही जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, अब केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

फिर कोरोना पॉजिटिव पाए गए सिंधिया:

बता दें, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बीते दिनों ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। ऐसे में सिंधिया सहित शहर के 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब ग्वालियर जिले में एक्टिव केस की संख्या अब 28 हो चुकी है।

सिंधिया ने ट्वीट कर दी इसकी जानकारी :

केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा- डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें।

सिंधिया ने ट्वीट कर दी जानकारी

ग्वालियर में भाजपा के एक सम्मेलन में शामिल थे सिंधिया:

मिली जानकारी के मुताबिक सिंधिया ग्वालियर में भाजपा के एक सम्मेलन में शामिल थे, जहां उनके साथ जल संसाधन मंत्री समेत मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी भी शामिल थीं। इस दौरान सिंधिया एमपी में तमाम कार्यक्रमों में मास्क पहने हुए दिखाई दिए थे।

सिंधिया को पहले भी हो चुका है कोरोना:

सिंधिया को पहले भी कोरोना हो चुका है। बता दें, नवंबर 2022 में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना संक्रमित पाए गए थे। तब भी उन्होंने अपने कोरोना से संक्रमित होने की खबर ट्वीट कर दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT