MP: गरज-चमक के साथ के इन जिलों में बारिश के आसार
MP: गरज-चमक के साथ के इन जिलों में बारिश के आसार Social Media
मध्य प्रदेश

MP: गरज-चमक के साथ के इन जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों में बारिश हो रही है। बता दें कि, पिछले 24 घंटे में मालवा निमाड़, खंडवा में झमाझम बारिश हुई। वहीं, इंदौर के भी कई इलाकों में पानी गिरा है। इस बीच मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार-

हवा की दिशा अब उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी होने के साथ बंगाल की खाड़ी में भी हवा का रुख पूर्वी होने लगा है वही मध्यप्रदेश के मध्य में विपरीत दिशा की हवाओं का टकराव होने से शनिवार-रविवार को भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद संभागों के जिलों में कहीं–कहीं गरज–चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है। यह स्थिति 5 अक्टूबर तक बनी रहेगी।

इंदौर और भोपाल समेत 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी :

मिली जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान इंदौर, भोपाल और जबलपुर समेत 6 संभागों और दो जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा ग्वालियर और चंबल संभागों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में बिजली गिरने की आशंका

बताते चलें कि बीते तीन दिनों में बिजली गिरने से मध्यप्रदेश के कई लोगों की मौत हो गई। वहीं, फिर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश के जबलपुर, रीवा, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, गुना और अशोकनगर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के सागर, शहडोल और ग्वालियर-चंबल में गरज-चमक रहेगी।

बीते 24 घंटे के भीतर इन जिलों में हुई बारिश

मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे के भीतर मध्यप्रदेश के होशंगाबाद, इंदौर और उज्जैन संभागों और रीवा, सागर, मालवा निमाड़, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, देवास, उज्जैन, बदनावर, सांवेर, धार, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, पन्ना सीधी, राजगढ़, नीमच, बड़वानी, खरगोन, सीहोर, मंदसौर, रतलाम, शिवपुरी, श्योपुर कलां में बारिश हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT