मध्यप्रदेश में नहीं है खाद या बिलजी का संकट : नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश में नहीं है खाद या बिलजी का संकट : नरोत्तम मिश्रा Raj Express
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में नहीं है खाद या बिलजी का संकट : नरोत्तम मिश्रा

राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि प्रदेश में खाद का कोई संकट नहीं हैं, एक से दो दिनों में सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो जाएगी। इसको लेकर किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है।

प्रदेश में नहीं है कोई खाद संकट :

श्री मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश में खाद का कोई संकट नहीं है। मंगलवार को खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाद की उपलब्धता को लेकर समीक्षा बैठक की है। उनकी किसानों से अपील है कि खाद को लेकर घबराएं नहीं। एक-दो दिन में सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो जायेगी।

प्रदेश में नहीं होने देंगे बिजली संकट :

कोयले की कमी से संभावित बिजली संकट को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली संकट नहीं आने दिया जाएगा। प्रदेश में थर्मल पॉवर स्टेशनों में कोयले की कमी को लेकर सरकार अलर्ट है और कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की जांच के दायरे में आने वाले राष्ट्रविरोधी और संगठित प्रकरणों की सुनवाई अब भोपाल के साथ-साथ पांच अन्य जिलों में भी होगी।

पांच जिलों में होंगी आतंकी गतिविधियों और एसटीएफ से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई :

श्री मिश्रा ने कहा कि भोपाल के साथ जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन में आतंकी गतिविधियों और एसटीएफ से संबंधित अन्य प्रकरणों की सुनवाई हो सकेगी। कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर मात्र 0.02 फीसदी बची है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 नए केस आए हैं, जबकि 14 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव केसों की कुल संख्या 126 और रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT