बांध और नहरों के रखरखाव में लापरवाही नहीं हो : तुलसीराम सिलावट
बांध और नहरों के रखरखाव में लापरवाही नहीं हो : तुलसीराम सिलावट Social Media
मध्य प्रदेश

बांध और नहरों के रखरखाव में लापरवाही नहीं हो : तुलसीराम सिलावट

Author : News Agency

रायसेन, मध्यप्रदेश। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने प्रदेश के सभी बांध और नहरों के आस पास वृक्षारोपण के निर्देश दिए हैं। श्री सिलावट ने जिले के सम्राट अशोक सागर बांध स्थित एमपी टूरिज्म के सभा गृह पर आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी बांध और नहरों के निकट वृक्षारोपण किया जाए। उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक सागर बांध की दीवार पर बनी सड़क को बनाया जाए। दीवार के दोनों ओर सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग भी लगाई जाएं। बांध के पास की सड़क को बनाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाए।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि बांध लाभन्वित सभी किसानों से लगातार चर्चा करें। पुरानी जल समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर सुझाव भी ले। स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से भी चर्चा करे। बांध से लगभग विदिशा के 115, रायसेन के 35 और भोपाल जिले के 11 गांव के 12 हजार से अधिक किसान लाभान्वित होते हैं।

उन्होंने कहा कि बांध से सिंचाई का पानी देने से पहले सभी किसानों के साथ बैठक करें, यदि कोई नहर टूटी है तो उसको पहले सुधारें। बांध के रख रखाव की समुचित व्यवस्था की जाए। डेम, नहरों के आसपास के अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए। बांध से निकलने वाली नहरों का निरीक्षण करें। बांध के ओवर फ्लो होने की स्थिति से निपटने के लिए विभाग द्वारा कार्य योजना बना ली गई है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय नगरीय निकायों को पीने का पानी दिया जा रहा है। इसके लिए भी सभी संबंधित निकायों से पेयजल की बकाया राशि वसूल करने की करवाई की जाए। रायसेन से 88 लाख और विदिशा से 72 लाख रुपए की राशि ली जाना बकाया है।

इस मौके पर उन्होंने मछली पालन की समीक्षा करते हुए कहा कि इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए और हलाली डेम में मछली की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अच्छा बीज भी डाला जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सभी मछुआरों के मछुआ क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाए जाए। नाव और जाल के लिए भी अनुदान की व्यवस्था की जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT