Chhatarpur : मंदिर परिसर में एक लड़की के डांस पर मचा बवाल Social Media
मध्य प्रदेश

Chhatarpur: मंदिर परिसर में एक लड़की के डांस वीडियो पर मचा बवाल, गृहमंत्री ने दिए एफआईआर करने के आदेश

Priyanka Yadav

छतरपुर, मध्यप्रदेश।छतरपुर में एक लड़की के डांस वीडियो पर बवाल मच गया है। बता दें, छतरपुर के मंदिर परिसर में एक लड़की का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मंदिर की सीढ़ियों पर डांस करती हुई नजर आ रही है।

मंदिर में फिल्मी गाने पर रील बनाने का मामला-

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुश नगर में मंदिर में फिल्मी गाने पर रील बनाने का एक मामला सामने आया है। छतरपुर के लवकुश नगर के एक मंदिर में लड़की नेहा मिश्रा ने देवी मंदिर की सीढ़ियों पर अश्लील डांस करते हुए एक वीडयो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इस मामले में हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है।

डांस को लेकर विवाद बढ़ने पर लड़की ने मांगी माफी

बजरंग दल के जिला संयोजक ने कहा कि, धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले कृत्य के लिए युवती को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर थाने में केस दर्ज कराएंगे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने विरोध जताया। इधर डांस को लेकर विवाद बढ़ने पर लड़की ने माफी मांगी है

इस मामले पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान

इस मामले पर बवाल होने के बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि, युवती ने मंदिर परिसर में जैसे कपड़े पहने हैं और जिस प्रकार के दृश्य फिल्माए हैं, वे आपत्तिजनक हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी ऐसे ही मामले में आपत्ति की थी। इसके बावजूद ऐसा मामला सामने आया है। इसके चलते उन्होंने छतरपुर एसपी को युवती पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, छतरपुर में माता बम्बरबैनी मंदिर परिसर में आपत्तिजनक फिल्मांकन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए गए हैं।

आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी छतरपुर की एक युवती का मंदिर में फिल्मी गाने पर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था डांस का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने इस वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT