ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम मिलने की सूचना
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम मिलने की सूचना Social Media
मध्य प्रदेश

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम मिलने की सूचना से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Priyanka Yadav

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एमपी के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम मिलने से हड़कंप मच गया है। बम मिलने की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशन से बाहर कर दिया है, यहां पुलिस सर्चिंग करने में लगी है।

स्टेशन पर बम की खबर से यहाँ के लोग दहशत में :

ग्वालियर स्टेशन पर बम की खबर से यहाँ के लोग काफी दहशत में हैं। बताया जा रहा है बीडीएस की टीम ने छानबीन शुरू कर दी है और यहाँ जितने भी यात्री थे सभी यात्रियों को बाहर कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस सर्चिंग करने में लगी है।

एसपी ग्वालियर का कहना-

इस मामले में एसपी ग्वालियर अमित सांघी (Amit Sanghi) का कहना है कि, ये मॉकड्रिल नहीं है। किसी ने 100 डायल पुलिस को कॉल करके रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर बम होने की जानकारी दी थी।

बताते चलें कि, प्रदेश के कई जिलों से हर कभी कुछ ऐसे धमकी भरे फोन व मैसेज, बम मिलने की सूचना आती हैं, जिससे सनसनी फैल जाती है। बीते दिनों ही राजधानी भोपाल से खबर मिली थी कि, शहर के कई स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल (E-Mail) पहुंचा था, जिसमें बम लगाए जाने की बात कही गई थी।

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल से मिलने के बाद पुलिस और स्कूल प्रबंधन अलर्ट हो गया था, यह ई-मेल जैसे ही शहर के कुछ स्कूलों को मिले वैसे ही स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई थी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया था- डीपीएस, सागर पब्लिक स्कूल, आनंद विहार, सेंट जोसफ कोएड समेत 10 से अधिक स्कूल को धमकी भरे ई-मेल आने की पुष्टि हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT