CM शिवराज समेत इन नेताओं ने मीडियाकर्मियों को दी बधाई
CM शिवराज समेत इन नेताओं ने मीडियाकर्मियों को दी बधाई Priyanak Sahu- RE
मध्य प्रदेश

National Press Day: CM शिवराज समेत इन नेताओं ने मीडियाकर्मियों को दी बधाई

Priyanka Sahu

National Press Day: आज का दिन (16 नवंबर) भारत के स्वतंत्र और ज़िम्मेदार पत्रकारिता को समर्पित है, इसी दिन भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना की गई थी। आज ''राष्ट्रीय प्रेस दिवस'' (National Press Day) के मौके पर मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री समेत कई नेताओं ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडियाकर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है।

पत्रकार भाई-बहनों को CM शिवराज का बधाई संदेश :

बता दें कि, चार जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई थी, जिसने 16 नंवबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया था। तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 16 नवंबर को 'राष्ट्रीय प्रेस दिवस' के रूप में मनाया जाता है। तो वहीं, मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी पत्रकार भाई-बहनों को बधाई देते हुए अपने ट्वीट संदेश में लिखा- National Press Day पर शुभकामनाएं! प्रेस के प्रयासों से ही राष्ट्र की चेतना जागृत अवस्था में रहती है और यही जागृति राष्ट्र एवं समाज के नवनिर्माण के लिए अखण्ड ज्योत बनकर ध्येय प्राप्ति में सहयोगी बनती है। प्रेस अपने पवित्र उद्देश्य में सफल रहे, शुभकामनाएं!

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने और उसके सम्मान के लिए प्रतिबद्ध समस्त पत्रकार बंधुओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसे बहाल करने में आपकी सजग भूमिका का वंदन करता हूं।
नरोत्तम मिश्रा
सभी निष्पक्ष , निस्वार्थ भाव से पत्राकारिता करने वाले सभी पत्रकार बंधुओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ॥ आप लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, आपसे इस देश को बहुत आशा है , आपको इस उम्मीद पर खरा उतरना है। इसी कामना के साथ आपको एक बार पुनः राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ॥
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा
राष्ट्रीय प्रेस दिवस !!! लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रेस की स्वतंत्रता बहुत ही महत्वपूर्ण है। राष्ट्र के विकास में निष्पक्षता एवं सक्रियता के साथ अहम् योगदान देने वाले पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय
सभी पत्रकार मित्रों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। सामाजिक जागरण एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में पत्रकार बंधुओं का योगदान महत्वपूर्ण है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT