सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर इन नेताओं का नमन संदेश
सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर इन नेताओं का नमन संदेश Social Media
मध्य प्रदेश

बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्रद्धेय सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर इन नेताओं का नमन संदेश

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भारतीय जनसंघ की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्रद्धेय सुंदर सिंह भंडारी (Sunder Singh Bhandari) की पुण्यतिथि है, इस मौके पर कई नेता उन्हें याद कर ट्विटर पर नमन कर रहे हैं।

आज के दिन हुआ था सुन्दर सिंह भण्डारी का निधन

बतादें, आज के दिन (22 जून 2005) सुन्दर सिंह भण्डारी का निधन हुआ था। सुन्दर सिंह भण्डारी एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। वो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता थे और जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे।

सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर सीएम ने दी विनम्र श्रद्धांजलि :

सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने उन्हे याद किया, सीएम ने अपने संदेश में लिखा है कि, राष्ट्र उत्थान के लिए समर्पित जनसंघ की स्थापना में अनुकरणीय भूमिका निभाने वाले आदरणीय सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपके ओजस्वी और प्रखर विचारों के आलोक में हम अविराम कार्य करते हुए राष्ट्र के नवनिर्माण के पथ पर निरंतर गतिमान रहेंगे।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्रद्धेय सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ट्वीट कर लिखा- भारतीय जनसंघ की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्रद्धेय सुंदर सिंह भंडारी जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन। राष्ट्रनिर्माण के लिए उनके सिद्धान्त और ओजस्वी विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

वीडी शर्मा ने किया ट्वीट :

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (V. D. Sharma) ने ट्वीट कर लिखा है कि, जनसंघ के संस्थापक सदस्य, भाजपा वरिष्ठ नेता श्री सुंदर सिंह भंडारी जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि। श्रद्धेय भंडारी जी ने कार्यकर्ताओं को गढ़ने एवं संगठन के विस्तार के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। संगठन के प्रति उनका समर्पण कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणापुंज है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT