खाद को ब्लैक में बेचने वालों को कुचल दिया जाएगा : शिवराज सिंह
खाद को ब्लैक में बेचने वालों को कुचल दिया जाएगा : शिवराज सिंह Social Media
मध्य प्रदेश

खाद को ब्लैक में बेचने वालों को कुचल दिया जाएगा : शिवराज सिंह

राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में खाद संकट के बीच मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj SIngh Chouhan) ने खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई है। मुख्यमंत्री ने लगातार दूसरे दिन खाद की कमी की स्थिति को देखते हुए निवास में समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा है कि खाद को ब्लैक में बेचने वालों को कुचल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होगी और उन्हें सीधे जेल भेजा जाएगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसान आश्वस्त रहें, हम पूरी ताकत से खाद की व्यवस्था में लगे हैं और इसमें हमें भारत सरकार का पूरा सहयोग भी मिल रहा है। चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, बस धैर्य रखें यह मेरा निवेदन है। कल मैंने किसान भाइयों को कहा था कि 31 अक्टूबर तक प्रदेश में 31 रैक आएगी। अब 31 की बजाय 32 रैक प्रदेश में आ रही हैं। मैं लगातार भारत सरकार के संपर्क में हूं। आज भी आपूर्ति के संबंध में मैंने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया से फोन पर चर्चा की है। उन्होंने नवंबर के लिए आश्वस्त किया है कि मप्र को आवश्यकता अनुसार यूरिया और डीएपी उपलब्ध कराया जाएगा। किसान भाइयों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया के लिए बाकायदा संदेश भी जारी किया।

नवंबर में मिलेगा 6-6 लाख मीट्रिक टन यूरिया और डीएपी :

बैठक में जानकारी दी गई कि केन्द्र द्वारा नवम्बर माह के लिए 6 लाख मीट्रिक टन यूरिया और 6 लाख मीट्रिक टन डीएपी की प्रदेश को आपूर्ति की जाएगी। अत: प्रदेश में खाद की कमी की स्थिति नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसान भाई खाद की कमी की मानसिकता को छोड़ें। इसके परिणामस्वरूप अधिक खाद खरीदने की प्रवृत्ति बनती है। केन्द्र सरकार द्वारा नवम्बर माह में पर्याप्त खाद की आपूर्ति की जा रही है।

अधिक खाद खरीदने वालों पर रहेगा नजर :

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कंट्रोल रूम बनाकर जिलों में खाद की आपूर्ति और न्यायपूर्ण वितरण की व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जाए। जो जरूरत से अधिक खाद खरीद रहे हैं, उन पर नजर रखी जाए। कलेक्टर अपने स्तर पर लोगों को खाद की आपूर्ति और राज्य सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जागरूक करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि जो खाद की कालाबाजारी करेगा उसे रासुका में जेल भेजा जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT