एनसीएल में तीन दिवसीय "कोविड वैक्सीन उत्सव" हुआ सम्पन्न
एनसीएल में तीन दिवसीय "कोविड वैक्सीन उत्सव" हुआ सम्पन्न Prem N Gupta
मध्य प्रदेश

सिंगरौली : एनसीएल में तीन दिवसीय "कोविड वैक्सीन उत्सव" हुआ सम्पन्न

Author : Prem N Gupta

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड में माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार के आह्वान पर, मुख्यालय स्थित 'अधिकारी मनोरंजन गृह' में गत मंगलवार को शुरू हुआ तीन दिवसीय वृहद् 'कोविड वैक्सीन उत्सव' गुरुवार को सम्पन्न हुआ।

टीका-उत्सव के दौरान विगत 13 अप्रैल से लेकर अभी तक एनसीएल के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर 3200 से अधिक व्यक्तियों को टीका लगाया गया। टीकाकरण प्रारम्भ होने से लेकर अभी तक, एनसीएल टीकाकरण केंद्रों पर दस हज़ार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

वैश्विक महामारी कोविड-19 से लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से शुरू किये गए इस टीकाकरण अभियान के तहत 45 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र के एनसीएल कर्मियों, उनके परिजनों, संविदाकर्मी, हितग्राहियों व आस-पास के ग्रामीणों ने कोरोना के ख़िलाफ़ निर्णायक जंग में बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं टीकाकरण कराया। इस टीकाकरण अभियान में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी दर्ज की।

टीका -उत्सव में ज़िला प्रशासन ने वैक़्सीन की उपलब्धता के साथ ही अन्य ज़रूरी व्यवस्थाओं में भरपूर सहयोग कर उल्लेखनीय योगदान दिया। टीका उत्सव के दौरान एनसीएल के चिकित्सकों ने लोगों को कोरोना से बचने एवं टीकाकरण के उपरांत रखी जानी वाली ज़रूरी सावधानियों से लगातार अवगत कराया। शारीरिक रूप से अशक्त लोगों के टीकाकरण हेतु एनसीएल प्रबंधन ने वाहन की भी व्यवस्था सुनिश्चित की। इस दौरान वैक्सिनेशन के लिए आए हुए लोगों को मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT