सड़क हादसे में तीन की मौत आठ घायल
सड़क हादसे में तीन की मौत आठ घायल Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

धार : सड़क हादसे में तीन की मौत आठ घायल, एक को इंदौर रैफर किया

Author : Namita Rathore

राज एक्सप्रेस। आज सोमवार (9 सितंबर 2019) की दोपहर को मनावर से इंदौर जा रही नॉन स्टॉप वर्मा बस क्रमांक एमपी 09 एफए 8169 बस का मौनी बाबा आश्रम के पास असन्तुलित हो जाने से नीम के पेड़ से पिछला भाग जा टकराया, जो कि पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना तीव्र था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। इस हादसे में तीन लोगों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गईं और आठ घायल हुए।

तीन की मौत आठ घायल :

मृतक : (1) राजकुमार सोलंकी उम्र 28 वर्ष निवासी उर्दना, (2) परवेस पिता हेमद हुसेन धरमपुरी (3) मंजूर पिता सलाऊदीन तिलक नगर मनावर इन मृतको को धरमपुरी शासकीय हॉस्पिटल पहुचाया गया।

घायल : (1) अमजद पिता जफर खान उम्र 27 वर्ष निवासी आजाद नगर इंदौर (2) जाबिर पिता निजाम उम्र 39 वर्ष निवासी मनावर (3) कार्तिक पिता कमल भिलाला 1.5 वर्षीय बालक निवासी देगाव धरमपुरी (4) कमल पिता नत्थू भिलाला 27 वर्ष देगाव धरमपुरी (5) आनंद पिता कैलाश धरमपुरी (6) मोनू पिता कमल निवासी धरमपुरी (7) संगीता पति बबलू (8) चुन्नू जोशी निवासी इंदौर यह लोग घायल हुए है।

चुन्नू जोशी को इंदौर किया गया रैफर :

चुन्नू जोशी को धामनोद से इंदौर रैफर किया। हादसा इतना भीषण था कि, बस को देखकर हर कोई आने-जाने वाला प्रत्येक दर्शिय हादसे को देखकर दंग रह गए। थाना धरमपुरी को सूचना लगते ही पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर डायल 100 व 108 व टीम पहुँची। वहीं घायलों को तुंरत हॉस्पिटल भेजा, तो गम्भीर घायलों को धामनोद शासकीय हॉस्पिटल भी भेजा।

खबर फैलते ही भारी संख्या में पहुंचे :

घटना की खबर फैलते ही भारी संख्या में लोग मदद के लिए घटनास्थल पर पहुँचे। घटना के कुछ देर बाद जिला कलेक्टर श्रीकांत बनोठ एसपी आदित्य प्रत्ताप सिंह एसडीएम सत्यनारायण दर्रे तहसीलदार अजमेर सिंह गोड, नायब तहसीलदार सोनिका सिंह, थाना प्रभारी डी. आर. वर्मा, प्रकाश सरोदे आदि अधिकारी हादसे को लेकर तुंरत पहुँचे। वही कलेक्टर श्री बनोठ ने घायलों से मिलने हेतु शासकीय हॉस्पिटल धरमपुरी पहुंचे और घायलों के हाल-चाल जाना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT