पकड़ा गया आदमखोर बाघ
पकड़ा गया आदमखोर बाघ Social Media
मध्य प्रदेश

कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया आदमखोर बाघ

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। पिपरिया के मेहंदीखेड़ा गांव में बाघ के हमले का आतंक मचा हुआ था हाल ही मिली जानकारी के अनुसार मटकुली के गांवों में आतंक मचाने वाले बाघ को वन अमले ने पकड़ ही लिया। इस बाघ को ट्रेंक्यूलाइज (बेहोशी) का इंजेक्शन दे कर पकड़ा गया है। बाघ को पकड़ने के लिए मढ़ई से 2 हाथियों को भी बुलाया गया था। यह हाथी बाघ पकड़ने के अभियान में ट्रेंड हैं। इसके बाद बाघ पर लगे कॉलर आईडी से लगातार उसकी लोकेशन वन अमला ले रहा था।

वही जंगल में मौका मिलते ही बाघ को गन से इंजेक्शन दिया गया। जिसके कुछ समय बाद ही बाघ बेहोश हो गया। बाघ के बेहोश होने के बाद उसका मेडिकल चेकअप किया गया, जिसमें बाघ बिल्कुल फिट आया है। अब इस बाघ को चुरना रेंज में जंगल के काफी अंदर छोड़ा जाएगा। दरअसल इस बाघ ने शुक्रवार को मेहंदीखेड़ा में एक महिला पर हमला कर उसको मार दिया था।जिसके बाद गुस्साये आदिवासी समाज ने ईको सेंटर में आग लगा दी थी, जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत परिजनों को मुआवजा दिया गया एसडीएम की मॉनिटरिंग में आखिर आदम खोर बाघ पकड़ा गया।

जानिए क्या थी पूरी घटना

मिली जानकारी के मुताबिक, होशंगाबाद जिले के पिपरिया क्षेत्र मेहंदीखेड़ा गांव में बाघ ने जंगल में एक महिला को शिकार बनाया था, महिला जंगल में किसी कार्य के लिए गई हुई थी उसी दौरान महिला पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें महिला की क्षत-विक्षत हालत में लाश मटकुली क्षेत्र में पड़ी मिली थी। इस घटना पर गुस्साए ग्रामीणों ने मटकुली के वन विभाग क्षेत्र के ईको सेंटर पर आगजनी कर तोड़फोड़ की, सारा सामान तहस-नहस कर दिया था। जिसकी सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया गया था।

बाघ के हमले से ग्रामीण में दहशत :

वहीं इस मामले के बाद बाघ के हमलों और हलचल से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है सामने आया है कि महिला पर हमला बांधवगढ़ से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में छोड़े गए बाघ ने किया है। वहीं इस मामले के एक दिन पहले भी बाघ ने मटकुली के पिसुआ गांव में 2 गायों का शिकार किया था।

आपको बतातें चलें कि, इससे पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT