मुरैना में बाघ की दहशत
मुरैना में बाघ की दहशत Social Media
मध्य प्रदेश

मुरैना जिले में बाघ ने मचाया आतंक, एक पत्रकार पर हमला कर गंभीर रूप से किया घायल

Priyanka Yadav

मुरैना, मध्यप्रदेश। एमपी के मुरैना जिले में एक बाघ आतंक मचा रहा है। यहां से खबर मिली है कि, जिले के रुनीपुर गांव के जंगल मे आज एक बाघ ने तस्वीर लेते समय एक स्थानीय पत्रकार पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पत्रकार को जौरा के अस्पताल से चिकित्सकों ने उचित उपचार के लिये ग्वालियर रेफर कर दिया है।

मुरैना जिले में बाघ की दहशत:

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि, गांव के समीप बीहड़ में एक बाघ देखा गया है, जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है और वे अपने खेतों पर काम करने नहीं जा रहे हैं। बाघ होने की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ ही स्थानीय पत्रकार भी उसका कवरेज करने वहां पहुंचे। इसी दौरान जब एक पत्रकार बाघ की तस्वीर कैमरे में उतारना चाह रहा था, उसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाघ के हमले के दौरान वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने उसे बाघ के चंगुल से मुश्किल से छुड़ाया।

वनमंडलाधिकारी ने बताया-

बताया जा रहा है कि रणथंबोर नेशनल पार्क से मोहन नाम का एक बाघ दो महीने से भागा हुआ है, जो कि पिछले दिनों चंबल नहर के किनारे ग्राम पचोखर और सरसैनी में भी देखा गया था। जिला प्रशासन ने बाघ को पकड़ने के लिये शिवपुरी और श्योपुर अभयारण्य से विशेषज्ञ टीम को यहां बुलाया है। वनमंडलाधिकारी ने बताया कि, यह बाघ है या फिर कोई और जानवर, इसकी जांच की जा रही है। वहीं बाघ की दशहत के चलते ग्रामीण अपने अपने घरों की छत पर चढ गए हैं।

MP में जानवरों द्वारा आमजनों पर हमले करने के मामले तेजी से बढ़ रहे

आपको बताते चले कि, मध्यप्रदेश में जानवरों द्वारा आमजनों पर हमले करने के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे है। बीते दिनों ही मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी के पास ग्राम पांचरा में जंगली सुअर के हमले से एक महिला की मौत हो गई थी, महिला का शव खून से लथपथ हालत में गन्ने के खेत में पड़ा मिला था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT