Madhya Pradesh Weather New
Madhya Pradesh Weather New Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

आज फिर मध्यप्रदेश के इन जिलों में Heavy Rain की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट और यलो अलर्ट जारी

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। नए सिस्टम के एक्टिव और मध्य प्रदेश में मौसम के बदलने से फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है, मौसम विज्ञान विभाग ने आज फिर मध्य प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट के साथ मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है, वहीं मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन के दिन भी जमकर बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में जारी ऑरेंज अलर्ट-यलो अलर्ट जारी:

आज यानि शनिवार को मौसम विभाग ने सभी संभागों होशंगाबाद, ग्वालियर-चंबल, उज्जैन, भोपाल, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, सागर और रीवा में बारिश की संभावना जताई है। वहीं 4 जिलों में अति भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और 13 जिलों में भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है।

नमी के चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है, आगामी 3-4 दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार-

पिछले 24 घंटों के दौरान इन जिलों में दर्ज की गई वर्षा-

मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में शाजापुर में 45.0, टीकमगढ़ में 41.8, सागर में 39.6, उज्जैन में 26.6, सतना में 54.5, इंदौर में 48.6, खंडवा में 47.0, उमरिया में 24.8, भोपाल शहर में 24.0, गुना में 15.8, नौगांव में 13.4, ग्वालियर में 13.3, रतलाम में 13.0, रीवा में 7.4, खरगोन में 5.4, सीधी में 4.6, छिदवाड़ा में 2.2, होशंगाबाद में 2.0, जबलपुर में 1.3, मंडला में 1.0, बैतूल में 0.7, मलाजखंड में 0.6, श्योपुरकलां 10.0, दतिया में 26.6, धार में 12.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

बताते चलें कि पिछले 24 घंटे में 1 दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश हुई है। उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और रामघाट के कई मंदिर भी डूब गए हैं। वहीं प्रदेश के आगर मालवा समेत आसपास के जिलों में बारिश से जिले के नलखेड़ा में लखुंदर नदी उफान पर आ गई है, जलभराव की स्थिति को देखते हुए कुंडलिया डेम के 6 गेट खोले गए हैं। वहीं जिले में कालीसिंध नदी से लगे निचले इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है। ये भी पढ़े- लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बाद शिप्रा नदी में डूबे रामघाट के मंदिर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT