आज सीएम ने समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश
आज सीएम ने समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश Social Media
मध्य प्रदेश

आज सीएम ने कुण्डलपुर महोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में गजरथ महोत्सव में तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, आज कुण्डलपुर महोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने सीएम आवास पर समीक्षा बैठक की और बैठक में ये निर्देश दिए हैं।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- आज निवास पर वीसी के माध्यम से दमोह जिले के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र में आयोजित होने वाले गजरथ महोत्सव और महामस्तकाभिषेक 2022 के संबंध में समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

महोत्सव में व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश : CM

बता दें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 16 फरवरी से शुरू होने वाले मुख्य महोत्सव में भी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं और बैठक में सीएम शिवराज ने मार्ग, पानी, यातायात, बिजली, स्वच्छता, आवास और स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में ली जानकारी। वहीं, कुण्डलपुर महोत्वस में जाने के लिए पहुंच मार्ग जबलपुर, कटनी, छतरपुर, पन्ना, सागर, नरसिंहपुर और टीकमगढ़ से आवश्यक साधन उपलब्ध कराने को कहा गया।

CM ने कहा- यह आयोजन हम सबके लिए गर्व का विषय है

MP मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुण्डलपुर महोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर हुई बैठक में कहा कि यह आयोजन हम सबके लिए गर्व का विषय है। मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, कुण्डलपुर महोत्सव के प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, पूर्व मंत्री जयंत मलैया सहित सागर कमिश्नर, आईजी और दमोह से प्रशासनिक अधिकारी बैठक में वर्चुअली शामिल हुए।

आपको बताते चले कि दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र में आयोजित होने वाले पंचकल्याण गजरथ महोत्सव और महामस्तकाभिषेक की सभी तैयारियां जोरों पर हो रही हैं। कमेटी के उपाध्यक्ष ने बताया- आयोजन में शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस के अनुसार कार्यक्रम होगा। आयोजन के लिए कई समितियां बनाई गई हैं, जिनकी निगरानी में सभी कार्य विधिवत सम्पन्न होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT