आज शहडोल प्रवास पर रहेंगे CM शिवराज
आज शहडोल प्रवास पर रहेंगे CM शिवराज Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

आज शहडोल प्रवास पर रहेंगे CM शिवराज, जिले के कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर धीरे-धीरे थमता जा रहा है वहीं इस बीच ही आज 1 जुलाई 2021 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे, मिली जानकारी के मुताबिक आज सीएम शिवराज मध्यप्रदेश के शहडोल पहुंचकर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगें।

बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1 जुलाई को प्रातः 11:45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12:35 बजे उमरिया हेलीपैड पहुंचेंगे वही एमपी के शिवराज सिंह चौहान उमरिया हवाई पट्टी से दोपहर 12:40 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1:05 बजे शहडेाल जिले के जमुई हेलीपैड पहुंचेगें, यहां से मुख्यमंत्री शिवराज प्रस्थान कर दोपहर 1:15 बजे ग्राम पंचायत जमुई पहुंचेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर दोपहर 1ः40 बजे इंडोर स्टेडियम धनपुरी पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमाें में शामिल होगें, दोपहर 2ः15 बजे इंडोर स्टेडियम धनपुरी से प्रस्थान कर दोपहर 2:45 बजे मेडिकल काॅलेज शहडोल पहुंचेगें तथा स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होगें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3ः30 बजे मेडिकल काॅलेज शहडोल से प्रस्थान कर दोपहर 3ः40 बजे हेलीपैड जमुई पहुंचेंगे तथा यहां से 3:45 बजे उमरिया के लिए रवाना होंगे।

बताते चलें कि जहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच शिवराज सरकार द्वारा कई योजनाओं को लागू करने के साथ ही प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं, वही संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें कोविड केयर सेंटरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने समेत ऑक्सीजन के प्लांट को स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इससे पहले भी कोरोना संकट काल के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के कई जिलों का का दौरा कर चुके है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT