आज सीएम इन समूहों को देंगे 250 करोड़ के क्रेडिट लिंकेज की सौगात
आज सीएम इन समूहों को देंगे 250 करोड़ के क्रेडिट लिंकेज की सौगात Social Media
मध्य प्रदेश

आज सीएम शिवराज महिला स्व-सहायता समूहों को देंगे 250 करोड़ के क्रेडिट लिंकेज की सौगात

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश को "Atma Nirbhar MP" बनाने के लिए शिवराज सरकार कई योजनाओं पर तेजी से कार्य कर रही हैं। इस बीच आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) महिला स्व-सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज के अन्तर्गत 250 करोड़ रूपये का बैंक ऋण वितरित करेंगे।

आज CM स्व-सहायता समूह की महिलाओं को बड़ी देने सौगात

मिली जानकारी के मुताबिक आज (1 अक्टूबर) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिवपुरी में जन-कल्याण और सुराज अभियान में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वह स्व-सहायता समूह की महिलाओं को बड़ी सौगात देने वाले हैं, सीएम शिवराज सिंह स्व-सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज के अन्तर्गत ढ़ाई सौ करोड़ रूपये का बैंक ऋण वितरित करेंगे।

सीएमओ (CMO) ने किया ट्वीट

सीएमओ (CMO) ने ट्वीट कर कहा- मुख्यमंत्री आज प्रदेश की 20 हजार महिला स्व-सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज के अन्तर्गत 250 करोड़ रूपये का बैंक ऋण वितरित करेंगे। इस दौरान सीएम श्री चौहान सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति की 2 लाख 27 हजार 687 महिलाओं को 22 करोड़ 77 लाख रुपये का आहार भत्ता और बाढ़ पीड़ितों को 163 करोड़ 28 लाख रूपये की राहत राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित करेंगे।

बता दें कि जन-कल्याण और सुराज अभियान के अंतर्गत राज्य सरकार 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, शिवपुरी में आज हो रहा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम भी उन्हीं में से एक है। इसकार्यक्रम में लगभग 10 हजार महिला स्व-सहायता समूह सदस्य शामिल होंगी और सभी जिलों में बड़ी संख्या में महिला सदस्य वर्चुअल माध्यमों से भी प्रसारण देखेंगी।

उल्लेखनीय है कि विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिये आहार अनुदान योजना शुरू की गई है। इन जनजातियों के परिवार 14 जिलों श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, छिंदवाडा, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी में निवास करते हैं। इन परिवारों के खाते में एक हजार रूपये प्रतिमाह मिल रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT