Mukhyamantri  Covid Bal Seva Yojana
Mukhyamantri Covid Bal Seva Yojana Social Media
मध्य प्रदेश

CM आज 'कोविड बाल सेवा योजना' के हितग्राही बच्चों के खाते में डालेंगे राशि

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए गरिमापूर्ण जीवन निर्वाह करने के मद्देनजर 'मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना' (Mukhyamantri Covid Bal Seva Yojana) शुरू की गई है, आज यानि 19 जुलाई को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान "कोविड-19 बाल सेवा योजना" के हितग्राही बच्चों के खाते में राशि अंतरित करेंगे, मुख्यमंत्री चौहान बच्चों से संवाद भी करेंगे।

सीएमओ (CMO) ने किया ट्वीट

सीएमओ (CMO) ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) 19 जुलाई को दोपहर 3 बजे 'मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना' के हितग्राही बच्चों को सहायता राशि का अंतरण कर संबोधित करेंगे, कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल्स पर किया जायेगा।

कोरोना के कारण जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया, उनका ख्याल अब हमारी मध्यप्रदेश सरकार रखेगी, आज मैं 'मुख्यमंत्री COVID19 बाल सेवा योजना' के हितग्राही बालक-बालिकाओं के खातों में राशि का अंतरण करूंगा और उनसे चर्चा करूंगा।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा

कोरोना संक्रमण से कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती। कोरोना की दूसरी लहर में कई बच्चों के सिर से उनके माता-पिता का साया भी उठ गया, इस स्थिति में बच्चों की जिम्मेदारी उठाने के लिये मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना शुरू की गई। बता दें कि अपराह्न 3 बजे मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले कार्यक्रम का प्रसारण सोशल मीडिया पर भी होगा।

कोरोना से अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी अब सरकार की

13 मई को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा था कि अधिवक्ताओं और कोरोना से मरने वाले लोगों के बच्चों की देखभाल सरकार करेगी, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण में पालकों को खोने वाले बच्चों और आजीविका का सहारा खोने वाले परिवारों को 5,000 रुपये पेंशन, नि:शुल्क राशन, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।

शंकर लालवानी, आपका प्रयास अभिनंदनीय है: CM

इस बीच बीजेपी के सांसद शंकर लालवानी ने ट्वीट कर कहा कि कोविड में माता-पिता को खोने वाले 230 से ज़्यादा बच्चों को स्कूल में एडमिशन मिल गया है, 'सांसद सेवा संकल्प के तहत आयोजित कार्यक्रम में आज कई क्षण भावुक करने वाले थे जहां इन बच्चों को सर्टिफिकेट एवं चेक वितरित किए गए। सीएम बोले- शंकर, आपका प्रयास अभिनंदनीय है। हमें अपने इन बच्चों का सदैव ऐसे ध्यान रखना है, जिससे इन्हें कभी भी अपने माता - पिता की कमी महसूस न हो। इनका उज्ज्वल भविष्य हम सबकी जिम्मेदारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT