स्काई डाइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ
स्काई डाइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ Social Media
मध्य प्रदेश

आज नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में मप्र के पहले स्काई डाइविंग फेस्टिवल का किया शुभारंभ

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में पहली बार स्काई डाइविंग फैस्टिवल शुरू हुआ, प्रदेश के गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज भोपाल में मध्यप्रदेश के पहले स्काई डाइविंग फेस्टिवल (Sky Diving Festival in Bhopal) का शुभारंभ किया है। इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये ऊंची उड़ान की प्रेरणा देता है, बेहद रोमांचक है। अन्य शहरों में भी शुरू करेंगे।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट-

प्रदेश के गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ट्वीट कर कहा- आज भोपाल में मध्यप्रदेश के पहले स्काई डाइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ किया, स्काई डाइव के दौरान 10 हजार फीट पर स्काई डाइवर ऐश्वर्या यादव और रूद्र भानु सोलंकी के अद्भुत करतब देखे। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- इस साहसिक प्रदर्शन के बाद इन दोनों प्रतिभाशाली स्काई डाइवर्स से तिरंगा ग्रहण करते हुए मन में गर्व और रोमांच की अनुभूति हुई।

पहली बार MP में स्काई डाइविंग का ऐसा आयोजन गौरव का विषय है: नरोत्तम मिश्रा

इस मौके पर प्रदेश के गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, भारत के अमृत महोत्सव काल में पहली बार प्रदेश में स्काई डाइविंग का ऐसा आयोजन गौरव का विषय है। जीवन में ऊर्जा और उत्साह का संचार करने वाली ऐसी पहल के लिए पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री, मप्र पर्यटन विकास निगम को बधाई एवं शुभकामनाएं।

बताते चलें कि, मंगलवार को शहर के आसमान पर रोमांच का मंजर देखने को मिला। मध्‍य प्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड द्वारा प्रदेश में प्रथम बार नवीन एडवेंचर गतिविधि स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस गतिविधि में कुल छह प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर आसमान पर रोमांच की सैर की, भोपाल में यह गतिविधि बुधवार को भी होगी। इसके बाद तीन से छह मार्च तक उज्‍जैन में इसका आयोजन किया जाएगा।

प्रदेश के एडवेंचर प्रेमियों के लिए स्काय डाइविंग का अनुभव लेने का यह सुनहरा अवसर है।
मध्यप्रदेश शिव शेखर शुक्ला

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT