आज नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में भवनों का किया भूमिपूजन
आज नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में भवनों का किया भूमिपूजन Social Media
मध्य प्रदेश

आज नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में नवीन जिला जेल और आवासीय भवनों का किया भूमिपूजन

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने क्षेत्र के लोगों से लगातार किसी न किसी तरह से जुड़े रहते हैं। आज फिर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra ) दतिया पहुंचे, यहां पहुंचकर गृहमंत्री ने नवीन जिला जेल और आवासीय भवनों का भूमिपूजन किया।

नरोत्तम मिश्रा ने भवनों का किया भूमिपूजन :

मिली जानकारी के मुताबिक, आज मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया निवास पर स्थानीय नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से भी भेंट की। इसके बाद दतिया में आज नवीन जिला जेल और आवासीय भवनों का भूमिपूजन किया।

गृहमंत्री इससे पहले यहां प्रशिक्षण शिविर में हुए थे शामिल :

कल ही नरोत्तम मिश्रा दतिया आये थे, यहां पहुंचकर नरोत्तम मिश्रा ने खैरी माता मंदिर पहुंचकर मां के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था और मां से सभी प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया में ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधि विधानसभा प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए थे, यहां ग्राम, जनपद व जिला पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित किया था और शासन की जनकल्याणकारी नीतियों व जनसेवा के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया था।

गृहमंत्री ने 16.23 करोड़ की अनुमानित लागत के विकास कार्यों का किया था भूमिपूजन

बता दें, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीते दिनों ही दतिया में भैरव मंदिर पहुंचकर बाबा भैरव के दर्शन किए और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया, साथ ही मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया था। यहां गृह मंत्री ने 16.23 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया था। इस राशि से आगामी दिनों में दतिया स्टेडियम में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्थानीय बस स्टैण्ड का नवीन भवन व सौंदर्यीकरण कार्य और 300 लोगों की क्षमता वाला टाउन हॉल पार्क तैयार किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT