Jhalkari Bai की जयंती
Jhalkari Bai की जयंती  Social Media
मध्य प्रदेश

आज निवास सभाकक्ष में Jhalkari Bai की जयंती पर CM ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज झाँसी की रानी की सेना में, महिला शाखा 'दुर्गा दल' की सेनापति, महान सेनानी वीरांगना झलकारी बाई ( Jhalkari Bai) की जयंती है। बता दें, झलकारी बाई ने प्रथम स्वाधीनता संग्राम में झाँसी की रानी के साथ ब्रिटिश सेना के विरुद्ध अद्भुत वीरता से लड़ते हुए ब्रिटिश सेना के कई हमलों को विफल किया था। आज उनकी जयंती पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है।

सीएम ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन -

इस मौके पर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज निवास सभाकक्ष में वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया और उनके योगदान का स्मरण किया।

आपके शौर्य और वीरता की गाथाएं युगों-युगों तक भावी पीढ़ी को प्रेरणा देती रहेंगी : CM

साथ ही सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि, "जा कर रण में ललकारी थी, वह तो झांसी की झलकारी थी" अदम्य साहस और वीरता की प्रतीक, रानी लक्ष्मीबाई की परम सहयोगी अमर वीरांगना झलकारी बाई जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन, आपके शौर्य और वीरता की गाथाएं युगों-युगों तक भावी पीढ़ी को प्रेरणा देती रहेंगी।

बता दें कि झलकारी बाई का जन्म 22 नवंबर 1830 को झांसी के कोली परिवार में हुआ था, इनके पिता सैनिक थे, इसलिए बचपन से ही हथियारों के साथ खेलना उनका शौक़ बन गया था। झलकारी बाई झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की नियमित सेना में, महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति थीं।

  • झलकारी बाई झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की नियमित सेना में, महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति थीं।

  • वे लक्ष्मीबाई की हमशक्ल भी थीं इस कारण शत्रु को गुमराह करने के लिए वे रानी के वेश में भी युद्ध करती थीं।

  • अपने अंतिम समय में भी वे रानी के वेश में युद्ध करते हुए वे अंग्रेज़ों के हाथों पकड़ी गयीं और रानी को किले से भाग निकलने का अवसर मिल गया।

  • उन्होंने प्रथम स्वाधीनता संग्राम में झाँसी की रानी के साथ ब्रिटिश सेना के विरुद्ध अद्भुत वीरता से लड़ते हुए ब्रिटिश सेना के कई हमलों को विफल किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT