सहजयोगी पूरे विश्व में आज मनाएंगे श्री माताजी निर्मला देवी का जन्मदिवस
सहजयोगी पूरे विश्व में आज मनाएंगे श्री माताजी निर्मला देवी का जन्मदिवस Social Media
मध्य प्रदेश

सहजयोगी पूरे विश्व में आज मनाएंगे श्री माताजी निर्मला देवी का जन्मदिवस

Author : Mumtaz Khan

राज एक्सप्रेस। मानव जाति के आत्मिक उत्थान के लिए निःशुल्क समर्पित सहज योग संस्था द्वारा 17 मार्च से 21मार्च तक पांच दिवसीय ऑनलाइन श्री आदिशक्ति जन्मदिवस उपासना पर्व सहजयोग के माध्यम से संपूर्ण विश्व मे मनाया जा रहा है। इसमें लगभग 90 देशों के सहजयोगी साधकों द्वारा ऑनलाइन अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है। इस अवसर पर पूजन भजन एवं शास्त्रीय संगीत के विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं साथ ही सामूहिक ध्यान के द्वारा विश्वभर के लाखों सहज योगी एक साथ चैतन्य के प्रसाद से आशीर्वादित हो रहे हैं।

सहजयोग संस्था वैसे तो हमेशा से ही अलग अलग देशों में विविध पूजाओं का आयोजन करता रहा है जिनका ऑन लाइन प्रसारण भी हुआ है परंतु यह वर्ष सहजयोग का स्वर्ण जयंति वर्ष है और वैश्विक एकीकरण का इससे सुन्दर संयोग पहले कभी नहीं हुआ। सहजयोग की फाउण्डर श्री माताजी निर्मला देवी के जन्म दिवस उत्सव की अंतर्राष्ट्रीय पूजा मनाई जा रही है जो सहज योग केन्द्र प्रतिष्ठान पुणे एवं निर्मल धाम आश्रम नई दिल्ली द्वारा संपूर्ण विश्व में प्रसारित की जा रही है। सहज योग केन्द्र प्रतिष्ठान पुणे द्वारा प्रसारित पूजा श्री माताजी निर्मला देवी की जन्म-स्थली छिन्दवाड़ा में मनाई जा रही है। पूजा का प्रसारण शाम 5:00 बजे छिन्दवाड़ा से किया जायेगा।

वैश्विक मंच पर अध्यात्म का नेतृत्व करते हुए सहजयोग ध्यान की अनुभव सिद्ध पद्धति 1970 से लगातार विश्व भर में आत्मा के साक्षात्कार का प्रत्यक्ष अनुभव का प्रसारण कर रही है, जो वास्तव में परमात्मा अर्थात शिव से आत्मा के योग की अनुभूति कराता है भूत और भविष्य की चिंता से मुक्त होकर व्यर्थ के तनाव से मुक्ति देने वाली निर्विचारता ध्यान के द्वारा सहज ही संभव है। उल्लेखनीय है कि सहजयोग संस्था अनुभव सिद्ध ध्यान के प्रशिक्षण का विश्वव्यापी निशुल्क केन्द्र संचालित करती है जिससे विश्व के लगभग 90 देशों के साधक लाभान्वित हो रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT