कमलनाथ ने छतरपुर में जनसभा को किया संबोधित
कमलनाथ ने छतरपुर में जनसभा को किया संबोधित  Social Media
मध्य प्रदेश

आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छतरपुर में जनसभा को किया संबोधित

Priyanka Yadav

छतरपुर, मध्यप्रदेश। एमपी में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में मध्यप्रदेश में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में आज मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ छतरपुर जिले पहुंचे, यहां पहुंचकर कमल नाथ कई कार्यक्रम में शामिल हुए है।

कमलनाथ का बड़ामलहरा में हुआ भव्य स्वागत :

बता दें, कमलनाथ का छतरपुर के बड़ामलहरा में कांग्रेस नेताओं एवं समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, मध्यप्रदेश के छतरपुर ज़िले के बड़ामलहरा के दौरे पर पहुँचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बेहद आत्मीय स्नेह व प्यार मिला। आपका यही स्नेह-प्यार मेरी पूँजी है।

छतरपुर के बड़ामलहरा में सबसे पहले कमलनाथ ने कांग्रेस के मंडलम/सेक्टर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया। इसके बाद जिले में आयोजित जनसभा में शामिल हुए और जनसमुदाय को संबोधित करेंगे। इसके बाद मध्यप्रदेश के छतरपुर ज़िले के बड़ामलहरा के दौरे पर आज कमलनाथ ने मंडलम-सेक्टर-बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होने कहा कि, आपकी यही आत्मीयता, यही स्नेह-प्यार मुझे फ़ासीवादी ताक़तों से लड़ने की ऊर्जा व बल प्रदान करता है।

कमलनाथ का संबोधन :

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छतरपुर के बड़ामलहरा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। "जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस" एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि, निभाते हैं जन-जन का साथ, सबके दिलों में बसते हैं कमलनाथ।

दोनों दल इस तरह से बना रहे हैं चुनाव की रणनीति:

बता दें, मिशन 2023 के लिए दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियों का आगाज कर दिया है, गुरुवार को जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा राजधानी भोपाल (Bhopal) में कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं तो वहीं कांग्रेसी चीफ कमलनाथ छतरपुर दौरे पर हैं। बताते चलें कि, इस बार चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है, ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT