आज देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती
आज देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती Social Media
मध्य प्रदेश

आज देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती, सीएम सहित इन नेताओं ने दी श्रधांज

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती है। प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 में हुआ था। राजनीति के अजातशत्रु, भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न, स्व. प्रणब मुखर्जी की जयंती (Pranab Mukherjee Birth Anniversary) पर मध्यप्रदेश के कई नेताओं ने ट्वीट कर नमन किया है।

शिवराज ने प्रणब मुखर्जी की जयंती पर किया नमन :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रणब मुखर्जी की जयंती पर ट्वीट कर कहा- भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रखर वक्ता एवं भारत रत्न से सम्मानित प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। राजनीति के माध्यम से आपने जो राष्ट्र और समाज की सेवा की है, वह सदैव आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शन का काम करेगी।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट-

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- 'प्रणब दा' के नाम से प्रसिद्ध हुए स्व.श्री प्रणब मुखर्जी जी ने अनेक महत्त्वपूर्ण राजनीतिक पदों को सुशोभित करते हुए देश के विकास में अमूल्य योगदान दिया। समर्पण भाव से देशहित में किए गए उनके कार्य प्रत्येक देशवासी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न से सम्मानित श्री प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें कोटि - कोटि नमन।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा

कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने किया ट्वीट-

कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा (P.C. Sharma) ने ट्वीट कर कहा- वरिष्ठ कांग्रेस नेता ,पूर्व राष्ट्रपति ,भारत रत्न स्व. प्रणब_मुखर्जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन...जीवन के अंतिम क्षणों तक देश सेवा के प्रति उनकी तत्परता हम सबको प्रेरित करती रहेगी।

11 दिसंबर 1935 को प्रणब मुखर्जी का हुआ था जन्म :

बताते चलें कि, देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर1935 को हुआ था। वह पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मिराती गांव के रहने वाले थे और 15 जून 2012 को देश के राष्ट्रपति बने थे। काफी प्रभावी राजनीतिज्ञ रहे प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस पार्टी और भारत सरकार की समस्याओं को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी। प्रणब मुखर्जी दशकों तक कांग्रेस के संकटमोचक रहे और इन्हें देश के सर्वाधिक सम्मानित राजनेताओं में भी शुमार किया जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT