पीसी शर्मा के नेतृत्व में जन जागरण अभियान के तहत निकाली पदयात्रा
पीसी शर्मा के नेतृत्व में जन जागरण अभियान के तहत निकाली पदयात्रा Social Media
मध्य प्रदेश

आज PC शर्मा के नेतृत्व में ग्वालियर में जन जागरण अभियान के तहत निकाली गई पदयात्रा

Priyanka Yadav

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। आज पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा (PC Sharma) मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले पहुंचे हैं। ग्वालियर पहुँचने पर पीसी शर्मा का कांग्रेस जनो द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। पीसी शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि आज ग्वालियर प्रवास दौरान, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस के संघर्षशील, जुझारू देवतुल्य कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया, मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूँ।

ग्वालियर विधानसभा में निकाली गई पदयात्रा :

बता दें कि, बढ़ती महंगाई और कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ‘जन जागरण अभियान’ (Jan Jagran Abhiyan) नाम से जन आंदोलन शुरू किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आज पीसी शर्मा के नेतृत्व में ग्वालियर 15 विधानसभा में जन जागरण अभियान के तहत किला गेट से हजीरा तक पदयात्रा निकाली गई। वही आज ग्वालियर 16 विधानसभा क्षेत्र में भी जन जागरण पदयात्रा अभियान के तहत अग्रसेन चौराहे से बारा दरी तक पदयात्रा निकाली गई। जिसमें ज़िला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, विधायक सतीश सिकरवार, अवनीश भार्गव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्वालियर श्रीमती रुचि ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्षगण पूर्व पार्षदगण नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे हैं।

एमपी कांग्रेस ने किया ट्वीट

एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- पूर्व मंत्री पीसी शर्मा जी के नेतृत्व में ग्वालियर में जन जागरण अभियान के अंतर्गत किला गेट से हजीरा तक पदयात्रा निकाली गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, विधायक लाखन सिंह यादव जी एवं अवनीश भार्गव उपस्थित रहे।

बता दें कि, पीसी शर्मा ने ने प्रशिक्षण शिविर में शामिल कांग्रेसजनों को बताया था कि जन जागरण अभियान प्रदेश के सभी जिलों, ब्लाकों, सेक्टर, मंडल स्तर पर चलाया जाएगा, जिसमें लोकसभा, विधानसभा, जिला और ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाए। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थी भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों, महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर आमजन के बीच पहुंचेंगे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- गांव-गांव पहुंचकर BJP सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेगी कांग्रेस : पीसी शर्मा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT