MP : आज का मौसम
MP : आज का मौसम Syed Dabeer Hussain-RE
मध्य प्रदेश

आज का मौसम: मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है, बता दें कि मध्यप्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियों के चलते बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, फिर मौसम ने अचानक करवट बदली और मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है, मौसम विभाग ने फिर मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में भी बारिश की संभावना जताई है।

अगले 24 घंटों के के दौरान कई जिलों में बारिश :

बता दें कि मध्यप्रदेश में इस बार मानसून मेहरबान रहेगा, यहां सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर समेत कई जिलों में ज्यादा रफ्तार से हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, मौसम विभाग ने तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है- भोपाल समेत कई जिलों में शाम तक बारिश हो सकती है।

MP में इस बार जून में ही 15% से ज्यादा हो सकती है बारिश :

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मध्यप्रदेश में इस बार जून में ही 15 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो सकती है, इसे प्री-ऑनसेट मानसून कह सकते हैं वहीं, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में यह 20 जून के आसपास सेट हो सकता है, आज राजधानी भोपाल में 40 किमी प्रतिघंटा से भी ज्यादा रफ्तार से हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

भोपाल में 1 से 9 जून तक 53.3 मिमी गिर चुका है पानी :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 से 9 जून की सुबह तक 53.3 मिमी पानी गिर चुका है, जबकि इस दौरान औसत सामान्य वर्षा 13.9 मिमी बारिश होती है, यह सामान्य से 284 प्रतिशत अधिक है। राजधानी भोपाल पर बंगाल के साथ अरब सागर का सीधा असर पड़ता है, जबकि यहां बड़े तालाब के साथ ही अन्य छोटे तालाबों के कारण भी बारिश अधिक होने का कारण बनते हैं।

आधी रात को शहर जबलपुर बारिश से तरबतर :

वही बुधवार को जबलपुर जिले में दिनभर तेज धूप के बाद रात 11 बजे से तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, बारिश का यह सिलसिला सुबह तक जारी रहा, बुधवार को भी दिन का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री तक ही पहुंच पाया है, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भी मौसम के मिजाज इसी तरह रहने की संभावना व्यक्त की है।

मौसम अपडेट

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT