दिल्ली जाने वाले किसानों के जत्थों का इंदौर में जोरदार स्वागत
दिल्ली जाने वाले किसानों के जत्थों का इंदौर में जोरदार स्वागत Mumtaz Khan
मध्य प्रदेश

इंदौर : कल इंदौर सहित देश भर से दस लाख किसान दिल्ली पहुंचेंगे

Author : Mumtaz Khan

इंदौर, मध्य प्रदेश। किसान विरोधी 3 बिलों के विरोध में 26 और 27 नवंबर को दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन के लिए बड़वानी महाराष्ट्र निमाड़ मालवा के किसानों की रैली 'अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति' की वर्किंग ग्रुप की सदस्य तथा नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर के नेतृत्व में मंगलवार को इंदौर होकर दिल्ली रवाना हुई। जिनका अंबेडकर प्रतिमा (गीता भवन चौराहे) पर पूर्व महाधिवक्ता आनंद मोहन माथुर, रामबाबू अग्रवाल, रामस्वरूप मंत्री, प्रमोद नामदेव, दिनेश कौशिक, एसके दुबे, अजय यादव, अरुण चौहान, जयप्रकाश गुगरी सहित सैकड़ों साथियों ने स्वागत किया।

गौरतलब है कि देशभर के 300 से ज्यादा किसान संगठनों के व्यापक समन्वय आल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 26 नवम्बर को देशव्यापी मजदूर-किसान हड़ताल और 26-27 नवम्बर देश में अभूतपूर्व किसान आंदोलन होने जा रहा है। 26 नवंबर को करीब 10 लाख से ज्यादा किसान दिल्ली पहुंचेंगे तथा घेरा-डालो डेरा-डालो आंदोलन करेंगे। आज सुबह से ही अंबेडकर प्रतिमा चौराहे पर बड़ी संख्या में किसान संघर्ष समिति, किसान खेत मजदूर संगठन किसान सभा बेटा सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता किसान जनों का स्वागत करने के लिए एकत्रित हो गए थे तथा वे कृषि बिलों के खिलाफ तथा 26 नवंबर को होने वाली मजदूर हड़ताल के समर्थन में तख्तियां लिए हुए प्रदर्शन कर रहे थे। निर्धारित समय से करीब 2 घंटा देरी से मेधा पाटकर के नेतृत्व में नर्मदा बचाओ आंदोलन के तथा बड़वानी के किसानों का पहला जत्था गीता भवन चौराहे पर पहुंचा तो नारों से चौराहा गूंज उठा।

किसान पूंजीपतियों के हाथ का खिलौना बने :

यहां पर हुई सभा को सर्व आनंद मोहन माथुर, मेधा पाटकर, रामबाबू अग्रवाल, रामस्वरूप मंत्री, एसके दुबे प्रमोद नामदेव अरुण चौहान असलम बागबान युवराज भटकल सहित विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने तीन कृषि बिल लाकर किसानों को पूंजीपतियों के हाथ का खिलौना बना दिया है, पूरी खेती को बर्बाद करने की साजिश के खिलाफ देशभर में किसानों में भारी आक्रोश है और 26-27 नवंबर को घेरा डालो डेरा डालो के तहत दस लाख से ज्यादा किसान पहुंचेंगे। मोदी सरकार दमन पर उतर आई है तथा आज से ही देशभर में गिरफ्तारियां का दौर शुरू हो गया है दमन के आगे हम नहीं झुकेंगे तथा दिल्ली में अभूतपूर्व प्रदर्शन होगा जिसके चलते सरकार को कृषि और मजदूर विरोधी कानून वापस लेना पड़ेगा। बाद में सभी नेताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा संविधान की रक्षा की शपथ ली। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की तरफ से प्रमोद नामदेव ने दिल्ली आंदोलन में जा रहे किसानों का अभिवादन करते हुए कहां की केंद्र की भाजपा सरकार ने कोरोना काल की परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए किसान मजदूर छोटे व्यापारी के खिलाफ जो काले कानूनों को मंजूरी दी है इससे देश की बहुसंख्यक आबादी खासकर किसानी पूरी तरह पूंजी पतियों के मुनाफे का औजार बन कर रह जाएगी।

27 नवंबर को इंदौर में भी होगा प्रदर्शन :

किसान संघर्ष समिति, आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, अखिल भारतीय किसान सभा सहित विभिन्न संगठन संयुक्त रूप से कृषि बिलों के विरोध में 27 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे गांधी हाल में एकत्रित होंगे तथा संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT