स्टेशन के पास मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे
स्टेशन के पास मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

कटनी में ट्रेन हादसा: स्टेशन के पास मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • कटनी में ट्रेन हादसा

  • स्टेशन के पास मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे

  • हादसे के बाद रेल यातायात हुआ प्रभावित

  • सूचना मि‍लते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे

कटनी, मध्य प्रदेश। एमपी के कटनी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, मध्य प्रदेश के कटनी में ट्रेन हादसा हुआ है। आज गुरुवार को गायत्री नगर रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की सूचना मि‍लते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। साथ ही कर्मचारी डिब्‍बों को पटरी पर लाने के लिए प्रयास में जुट गए हैं। इस दौरान पटरी से उतरे डिब्बों को काटकर रेल ट्रैक से अलग किया गया है। डिब्‍बों को पटरी पर लाने के लिए प्रयास जारी है। इस हादसे की वजह से इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी एनकेजे होते हुए आयोध्या जा रही थी। गाड़ी एनकेजे से साढ़े बारह बजे निकली थी और जैसे ही कटनी स्टेशन से पहले गायत्री नगर पुलिया के पास पहुंची, इसी दौरान चार डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके चलते एनकेजे से सतना की ओर जाने वाला रेल लाइन बंद हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी जिंदल प्लांट से वाया एनकेजे होते हुए अयोध्या जा रही थी। मालगाड़ी एनकेजे से 12.30 बजे के लगभग निकली और जैसे ही कटनी स्टेशन से पहले गायत्री नगर पुलिया के पास पहुंची बीच के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके चलते एनकेजे से सतना, प्रयागराज की ओर जाने वाला रेल मार्ग बंद हो गया। घटना स्थल पर एरिया मैनेजर आशीष रवालानी सहित रेलवे के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और इंजिन के साथ लगे 7 डिब्बे अलग कराए गए। साथ ही एनकेजे से दुर्घटना राहत ट्रेन बुलाई गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT