भोपाल : दबंगों से परेशान परिवार ने टंकी पर चढ़कर दी मरने की धमकी
भोपाल : दबंगों से परेशान परिवार ने टंकी पर चढ़कर दी मरने की धमकी Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल : दबंगों से परेशान परिवार ने टंकी पर चढ़कर दी मरने की धमकी

Kavita Singh Rathore

भोपाल, मध्य प्रदेश। कई बार किसी राज्य में इस तरह की घटना सामने आती है जो हैरान कर देने वाली होती है ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है। इस मामले के तहत भोपाल के कस्तूरबा नगर के हनुमान मंदिर के पास बनी एक पानी की टंकी पर चढ़कर एक परिवार ने मरने की धमकी दी। परिवार का कहना है कि, वह दबंगों से परेशान है।

परिवार ने दी मरने की धमकी :

दरअसल, आजकल राजधानी के कई क्षेत्रों में दबंगों का डर इस कदर बढ़ गया है कि, लोगों के जान देने की नौबत आ गई है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश की भोपाल के कस्तूरबा नगर के हनुमान मंदिर के पास से सामने आया है। इस मामले के तहत एक परिवार के सभी सदस्य एक पानी की टंकी पर चढ़ गए और वह से कूदने कि धमकी देने लगे। इस मामले कि जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने इस परिवार से ऐसा करने का कारण पूछा तब इस परिवार ने बताया कि, वह दबंगों से परेशान हैं। इस परिवार ने बताया है कि, उनका नाम के एक व्यक्ति से कुछ जमीनी विवाद चल रहा था जिसमें उन्हें न्याय न मिलने के कारण परेशान है। वह पुलिस से भी मदद की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई सहारा नहीं मिला इसलिए परेशान होकर वह इस तरह का कदम उठाने पर मजबूर हो गए हैं।

गोविन्दपुरा SDM ने बताया :

गोविन्दपुरा SDM मनोज वर्मा ने बताया है कि, 'यह परिवार रायसेन का रहने वाला है और यहां मिसरोद में रहता है, रायसेन जिले और ओबेदुल्लागंज में इनका निवास है। इनका कुछ खेत से सम्बंधित और आपसी विवाद है। जिसके चलते यह परेशान है। यह परिवार किसी धनंजय सिंह चौहान का नाम यह ले रहे है और इस परिवार का कहना है कि, इन्होंने ओबेदुल्लागंज के TI को इंफोम किया था, लेकिन उन्हें जो रिलीफ मिलना था वो नहीं मिला है। हमने फ़िलहाल इस मामले में रायसेन कलेक्टर से बात कर ली है और SDM ओबेदुल्लागंज को भी मामले की संपूर्ण जानकारी देदी है और यह कहा है कि, ये परिवार जिस कथित धनंजय सिंह चौहान का नाम ले रहा है उसे थाने बुलाकर जाँच कर ली जाए। जो भी प्रॉब्लम है उसे उस पर तुरंत कार्रवाही करके हमें बताए।'

पुलिस का कहना :

गौरतलब है कि, घटना पर मौजूद पुलिस का कहना है कि, 'यह भोपाल का मामला नहीं है यह रायसेन का मामला है और यह परिवार जिस धनंजय सिंह चौहान का नाम के व्यक्ति कि बात कर रहे है वह मुरैना का रहने वाला है। हमने इस बारे में रायसेन की लोकल टीम से भी बात की है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT