महू-नीमच ओवर ब्रिज पर ट्रक और एक्टिवा की जोरदार टक्कर
महू-नीमच ओवर ब्रिज पर ट्रक और एक्टिवा की जोरदार टक्कर Social Media
मध्य प्रदेश

Ratlam : महू-नीमच ओवर ब्रिज पर ट्रक और एक्टिवा की जोरदार टक्कर, गई 2 की जान

Kavita Singh Rathore

रतलाम, मध्य प्रदेश। भारत में अब भले ही कोरोना के मामले कम हो गए हैं, लेकिन इसी बीच देशभर से आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। पिछले साल लगातार अलग-अलग राज्यों से किसी न किसी हादसे की खबर सामने आती रही है। वहीं, अब इस साल भी यह सिलसिला जारी है। इन हादसों में कई लोगों की जान जाने की भी खबर सुनने में आती रही हैं। वहीं, आज शुक्रवार को रतलाम के महू नीमच रोड पर बने ओवर ब्रिज पर एक ट्रक और एक्टिवा की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की जान जाने की खबर हैं।

महू-नीमच ओवर ब्रिज पर ट्रक और एक्टिवा की टक्कर :

दरअसल, पिछले कुछ समय से दो वाहनों की टक्कर जैसे कई हादसों की खबरें सुनने में आई हैं। वहीं, आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के महू नीमच रोड स्थित ओवर ब्रिज पर एक सड़क हादसा होने से हड़कंप मच गया। क्योंकि, इस हादसे में एक युवक और उसकी बेटी के शरीर के कई टुकड़े होकर चीथड़े उड़ गए।इस हादसे में हुई दोनों की मौत इस कदर दर्दनाक थी कि, आसपास खड़े लोगों की हवाइयां उड़ गई। आपको जानकर हैरानी होगी कि, यह भीषण हादसा ट्रक और एक्टिवा के बीच हुई टक्कर के चलते हुआ। यह घटना लगभग 2 घंटे पहले की बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओमवीर प्रजापति नामक युवक अपनी 8 साल की बेटी युक्ति को लेकर एक्टिवा से अपनी पत्नी को लेने उसके ऑफिस जा रहा था।इतने में अचानक ब्रिज पर तेजी से आ रहे ट्रक ने इस स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक इतनी तेज रफ्तार में था कि, एक्टिवा को कई फीट दूर तक घसीटते हुए ले गया। इसी के साथ दोनों की ट्रक से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दोनों के शरीर का ऐसा हाल हुआ कि, हादसे के बाद पिता और बेटी के शव को सड़क से उठाने में भी 1 घंटे से ज्यादा का समय लग गया।

पुलिस को जमकर सुनाई खरी-खोटी :

जिला अस्पताल और पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतक की उम्र 40 साल बताई जा रही है। ओमवीर प्रजापति मंगलम सिटी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उनकी पत्नी सोनल प्रजापति डाक विभाग में कार्यरत है। जिन्हें वह उनके ऑफिस से लेने अपनी 8 साल की बेटी युक्ति के साथ घर से निकले थे, लेकिन प्रताप नगर ब्रिज पर इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जिला अस्पताल से शव वाहन के पहुंचने में हुई देरी के चलते दोनों के क्षत-विक्षत शव लगभग 1 घंटे तक सड़क पर ही पड़े रहे। इसके बाद जब लोगों से रहा नहीं गया तो मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद 108 वाहन स्थल पर पहुंची और दोनों के शव को जिला अस्पताल भेजा गया। इस दौरान ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़ कर भाग निकला। पुलिस इसकी तलाश में जुट गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT